- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
जमीन पर कब्जा, रंगदारी और रिश्वत लेकर छोड़ने के आरोप में 8 सब इंस्पेक्टर समेत 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड
कानपुर में 3 अलग-अलग मामलों में 8 सब इंस्पेक्टर समेत 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. पहला मामला कानपुर के पश्चिमी सर्किल के बिल्हौर थाने का है. दूसरा मामले कानपुर के दक्षिणी सर्किल के घाटमपुर थाने का है. तीसरी मामला कानपुर के बिल्हौर थाने का है. एडिशनल कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया कि भविष्य में ऐसी शिकायतें आती हैं और जांच में आरोप साबित होते हैं तो यह कार्रवाई जारी रहेगी.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में रंगदारी, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार और अन्य शिकायतों के चलते 3 दिन में 17 पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. इसमें 7 सब इंस्पेक्टर और बाकी हेड कांस्टेबल शामिल हैं. इसके साथ ही पुलिस ने कई इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
पहले मामले में कानपुर के पश्चिमी सर्किल के बिल्हौर थाने में तैनात 2 सब इंस्पेक्टर ने 5 क्विंटल दाल चोरी के मामले में आरोपी के बेटे को छोड़ने के बदले 38 हजार रुपये की रिश्वत ली थी. इसके चलते दोनों को निलंबित कर दिया गया है. दूसरे मामले में कानपुर के दक्षिणी सर्किल के घाटमपुर थाने के पतारा कस्बे में जमीन संबंधी विवाद में रिश्वत लेने और एक पक्ष के 8 लोगों को बिना जांच के जेल भेजने के आरोप में 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया.
0 Comment