Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

जननी सुरक्षा योजना की उड़ रही धज्जियां, एक माह से नहीं मिल रहा प्रसूता को भोजन,

महराजगंज तराई( बलरामपुर )
जननी सुरक्षा योजना की उड़ रही धज्जियां, एक माह से नहीं मिल रहा प्रसूता को भोजन,  

महराजगंज तराई( बलरामपुर )
सुरक्षित प्रसव और जननी सुरक्षा को लेकर जहां सरकार गंभीर है वहीं जिले के अफसर बेफिक्र हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचने वाली महिलाओं को प्रसव के बाद कम से कम दो दिन भर्ती रखने का प्रावधान है।साथ ही उन्हें दोनों वक्त का खाना मुहैया कराना होता है। मगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज तराई में ऐसा नहीं हो रहा है।वैसे अधिकारी दावा जरूर कर रहे हैं कि प्रसूताओं को खाना दिया जाता है।जबकि हकीकत कुछ और ही बया कर रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज तराई में  अप्रैल महीने में लगभग 50 से अधिक प्रसव हुआ है।एक महीने से प्रसव के बाद ना तो मरीजों को खाना दिया गया है और ना ही फल और दूध ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है। इसे लेकर सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं। प्रसव कराने आयी रुकसाना बल्डीडीह रोशनी धनौडा, रुबीना महराजगंज तराई अनीता पूरेछिटन नीलम दादव आदि ने पड़ताल में बताया कि उनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर खाना और नाश्ता नहीं मिला। वह अस्पताल की व्यवस्था देखकर प्रसव के बाद ही घर चली गई है। डॉ बालमुकुंद मौर्य ने बताया की भोजन न बनने की जानकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया प्रकरण संज्ञान में आया है। जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।

You can share this post!

हज यात्रा पर जाने वाले 51व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण

एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के पूर्व छात्र को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments