Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

जातिगत’, ‘राजनीतिक’ और व्यक्तिगत ‘स्वार्थ’ की ‘भेंट’ चढ़ रही ‘रेडक्रास सोसायटी’!

जातिगत’, ‘राजनीतिक’ और व्यक्तिगत ‘स्वार्थ’ की ‘भेंट’ चढ़ रही ‘रेडक्रास सोसायटी’!

-भाजपा नेता राजेंद्रनाथ तिवारी ने राज्यपाल को पत्र लिखकर उनसे तत्काल इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की

बस्ती। रेडक्रास सोसायटी के सभापति डा. प्रमोद कुमार चौधरी और उनकी टीम के द्वारा की जा रही अनियमितता का मामला अब राज्यपाल तक पहुंच गया। राज्यपाल को लिखे पत्र मेें भाजपा नेता एवं जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि बस्ती का रेडक्रास सोसयाटी ‘जातिगत’, ‘राजनीतिक’ और व्यक्तिगत ‘स्वार्थ’ की ‘भेंट’ चढ़ रही है। राजनैतिक हस्तक्षेप, फर्जी सदस्यता पंजीकरण एवं नियम विरुद्ध लिए गए निर्णय की तत्काल उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। कहा कि यूनिफार्म रुल्स के प्रतिकूल निर्णय लगातार लिए जा रहे है। जिससे संस्था की विष्वनीयता तटस्थता और सेवा धर्म बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। कहा कि चुनाव से ठीक पूर्व सीएमओ की संलिप्ता से एक ही रात कई आजीवन सदस्य बना दिए गए। प्रदेश कार्यकारिणी चुनाव में बस्ती से अधिकृत मतदाता का नाम हटाकर अवैध रुप से अन्य व्यक्ति का नाम मतदान करने के लिए भेजा गया, जो सीधे-सीधे शक्ति दुरुपयोग की श्रेणी में आता है। लिखा कि वर्तमान सभापति डा. प्रमोद चौधरी के विरुद्ध गंभीर आपराधिक मुकदमों, फर्जी डिग्री के आरोप एवं मीडिया में प्रसाारित अनियमियताओं के कारण संस्था की साख सवालों के घेरे में है। कहा कि इन सबके बीच रेडक्रास जैसे मानवीय संगठन को जातिगत, राजनैतिक और व्यक्तिगत स्वार्थ की भेंट चढ़ाने की सुनियोजित कोशिश चिंता का विषय है। कहा कि दस में से सात सदस्यों के द्वारा अविष्वास प्रस्ताव इस बात का सबूत हैं, कि स्थित कितना गंभीर है। लिखा कि जांच करवाकर दोषी पदाधिकारियों पर कठोर प्रशासनिक कार्रवाई की जाए। इस मामले में राजभवन से हस्तक्षेप करने की अपील की गई। ताकि बस्मती रेडक्रास सोसायटी पुनः अपने मूल सेवा धर्म, तटस्थता और जनहित के अनुरुप कार्य कर सके। रेडक्रास सोसायटी का मामला राज्यपाल तक जाना अपने आप में ही गंभीर विषय है। जिले के अधिकांष लोग रेडक्रास सोसायटी को अनियमितता मुक्त और पहले जैसा देखना चाहते है। वर्तमान रेडक्रास सोसायटी की कल्पना उन लोगों ने भी नहीं की होगी, जिन लोगों ने मिलकर डा. प्रमोद कुमार चौधरी को सभापति बनाया। रेडक्रास सोसायटी में हेल्थी इनवायरमेंट की जरुरत महसूस की जा रही है, और तब तक नहीं होगा, जबतक डा. प्रमोद चौधरी नैतिकता के नाम पर इस्तीफा नहीं दे देते। अब यह डा. प्रमोद चौधरी एंड टीम पर निर्भर हैं, कि रेडक्रास सोसायटी की खोई हुई प्रतिष्ठा किस तरह वापस लाते है।

You can share this post!

अधिकांश ‘डाक्टर्स’ दवा ‘कंपनियों’ की ‘गुलामी’ कर ‘रहें’!

स्नातक’ शिक्षक ‘चुनाव’ विधानसभा चुनाव ‘2027’ का ‘सेमीफाइनल’ःगिरी

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments