Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

का हो ‘राजा’ का हाल ‘बा’, बहुत ‘धांसु’ लगत ‘बाडू’

का हो ‘राजा’ का हाल ‘बा’, बहुत ‘धांसु’ लगत ‘बाडू’

-‘दिपावली’ का दिन ‘छेड़खानी’ करने ‘वालों’ के नाम ‘रहा’, एक दर्जन से अधिक छेड़खानी के मुकदमें दर्ज हुए, कोतवाली में तीन, पुरानी बस्ती में दो, वाल्टरगंज एवं छावनी में दो-दो एवं कलवारी में एक

-जान अब तक कहाँ थी आपको देखकर ऐसा लग रहा है कि आप स्वर्ग की परी हो, का हाल बा, बड़ी मस्त लग रही हो

बस्ती। कहा भी जाता है, जब कुत्ते का दिन हो सकता है, तो छेड़खानी करने वालों का दिन क्यों नहीं हो सकता? एक दिन में सबसे अधिक दिपावली के दिन छेड़खानी के मुकदमें दर्ज हुए। एक दर्जन से अधिक छेड़खानी के मुकदमें दर्ज हुए, कोतवाली में तीन, पुरानी बस्ती में दो, वाल्टरगंज एवं छावनी में दो-दो एवं कलवारी में एक दर्ज हुआ।

पहला छेड़खानी कोतवाली बस्ती मुख्य मार्ग से गिदही पावर हाउस खड़ा हुआ व्यक्ति आते जाते महिलाओ का अश्लील गाने सुना रहा है, सीटी बजा रहा है कि महिलाए शरम के नाते, लोक लाज से सर झुका कर बिना कुछ कहे चली जा रही है। बस्ती मोहम्मद आरिफ पुत्र शहाबुद्दीन निवासी मनहनडीह। दूसरा महिला अस्पताल के बगल में मंदिर के पास सड़क व्यक्ति आते जाते महिलाओ को अश्लील गाने सुना रहा है सीटी बजा रहा है। महिला शरम के नाते लोक लाज से सर झुकाकर बिना कुछ कहे चली जा रही है। विवेक कुमार सौरभ पुत्र नन्दकिशोर निवासी विशुनपुरवा माली टोला। तीसरा कटरा मूड़घाट रोड अभियुक्त द्वारा कटरा मूड़घाट सड़क पर देशी शराब कि दुकान के आगे सड़क पर खड़ा होकर आती जाती महिलाओं को अश्लील गाने सुनाना के सम्बन्ध में आशाराम पुत्र छोटेलाल सा0 शेखपुरा थाना वाल्टरगंज। चौथा, पुरानी बस्ती, नई बाजार से नरहरिया जाने वाले मोड पर अभियुक्त्त द्वारा राह चलती महिलाओं पर फब्तिया कसने जैसे का हो राजा का हाल बा, बहुत धांसु लगत बाडू आदि अश्लील शब्दो का प्रयोग करने के रोहित पासवान पुत्र राम किशुन ग्राम डोड़ो पो0 बसियाखोर थाना खजनी जिला गोरखपुर गिरफ्तार। पांचवां पुरानी बस्ती के रेलवे स्टेशन गेट नं0 2 अभियुक्त्त द्वारा राह चलती महिलाओं पर फब्तिया कसने जैसे का हाल बा, बड़ी मस्त लग रही हो आदि अश्लील शब्दो का प्रयोग करने के अजीत पुत्र निन्नू निवासी राजा मैदान थाना पुरानी बस्ती। छठा, वाल्टरगंज के गौरा चौराहा विपक्षी द्वारा पूजा अर्चना करने के लिए जा रही महिलाओ व लड़कियों की ओर इशारा करते हुए कह रहे थे कि जान अब तक कहाँ थी आपको देखकर ऐसा लग रहा है कि आप स्वर्ग की परी है, इत्यादि फफ्तिया कसने के मोनू राजभर पुत्र स्व0 भगौती प्रसाद निवासी पिपरा चन्द्र पति थाना पुरानी बस्ती गिरफ्तार। सातवां, वाल्टरगंज के भिटिया तिराहा विपक्षी द्वारा बाजार में आने जाने वाली लडकियों व महिलाओं को देखकर अश्लील फफतिया कसने के राजकुमार पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी धमौरा थाना पुरानी बस्ती गिरफ्तार।

आठवां, छावनी के रामजानकी तिराहा 500 मीटर पश्चिम अभियुक्त द्वारा रास्ते मे आने जाने वाली महिलाओ को देखकर अश्लील गाने व हरकते करना जिससे महिलाये शरम के नाते लोक लाज से सिर झुका कर बिना कुछ कहे चली जा रही है। राम अनुज पुत्र चौथू निवासी अकला थाना छावनी। नौवां, छावनी के अमोढा मोड वफासला 03 किमी पूर्व दक्षिण अभियुक्त द्वारा रास्ते मे आने जाने वाली महिलाओ को देखकर अश्लील गाने व हरकते करना जिससे महिलाये शरम के नाते लोक लाज से सिर झुका कर बिना कुछ कहे चली जा रही है। शिवकरन पुत्र राम सनेही निवासी माझिलगावं। दसवां, कलवारी के ग्राम चरकैला बफासला 08 किमी पूरब दक्षिण प्रतिवादी द्वारा आवेदिका पर गलत नियत रखना व गन्दा कमेण्ट करना व विरोध करने पर गाली गुप्ता देना व जान से मारने की धमकी देने पर पप्पू पुत्र रामकेवल सा0 चरकैला थाना कलवारी। 11वां, कप्तानगंज के ग्राम कप्तानगंज मजार अभियुक्त द्वारा आने जाने वाली महिलाओ को अश्लील गाने सूना रहा है, सीटी बजा रहा है कि महिलाये शरम के नाते लोक लाज से सिर झुका कर बिना कुछ कहे चली जा रही है। अनिल कुमार पुत्र जोखूराम निवासी ग्राम कप्तानगंज थाना कप्तानगंज। 12वां, सोनहा के ग्राम नरखोरिया विपक्षी द्वारा बाजार में आने जाने वालो लड़किया व महिलाओं को देख कर फब्तिया कसने के वृजेश उर्फ विरजू पुत्र कृष्णा जायसवाल निवासी ग्राम असनहरा थाना सोनहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

You can share this post!

बेलवाडाड़ी’ की ‘घटना’ से ‘आहत’ हुए ‘चित्रगुप्त’ के ‘वंशज’

मलाई’ काटने वाले ‘शिक्षकों’ के दिन लद ‘गए’

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments