- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
‘कहीं’ ‘टाउन क्लब’ को फिर से ‘कब्जेदारों’ को ‘सौंपने’ की ‘तैयारी’ तो ‘नहीं’?
-कब्जेदारों से टाउन क्लब को मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाने वाले भाजपा नेता ने टाउन क्लब को लेकर जताई चिंता, कहा कहीं ऐसा तो टाउन क्लब को कब्जेदारों को सौपने की तैयारी तो खिचड़ी नहीं पक रही
-डीएम को पत्र लिखकर उनसे बीडीए के डीपीआर के अनुसार टाउन क्लब का विकास करने और टाउन क्लब से करोड़ों कमाए गए, धन की रिकवरी की मांग की
बस्ती। कब्जेदारों से टाउन क्लब को मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाने वाले भाजपा नेता ने टाउन क्लब को लेकर चिंता जताई हैं, और कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि टाउन क्लब को कब्जेदारों को फिर से सौपने की तैयारी करने की खिचड़ी तो नहीं पक रही। यह चिंता उन्होंने प्रषासन के द्वारा हाईकोर्ट में गीता सिंह बनाम सरकार के मामले में लचर पैरवी के कारण जताई। तिवारीजी की चिंता को अधिकतर लोगों ने समर्थन भी किया और कहा कि अगर प्रशासन इस मामले में इसी तरह लचर पैरवी की नीति अपनाता रहा तो कभी भी गहता सिंह के पक्ष में निर्णय हो सकता है, और तब एक बार फिर टाउन क्लब गुलामी की जंजीर में बंध जाएगा। इस लिए अगर टाउन को बचाना और उसका विकास करवाना है, तो मिलकर तिवारीजी के अभियान को नैतिक समर्थन सभी को देना चाहिए। पैसे तिवारीजी ने डीएम को पत्र लिखकर उनसे बीडीए के डीपीआर के अनुसार टाउन क्लब का विकास करने और टाउन क्लब से करोड़ों कमाए गए, धन की रिकवरी की मांग की
वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेन्द्रनाथ तिवारी को जिलाधिकारी को पत्र देकर टाउन क्लब को अतिक्रणकारियों से बंचाने के लिये ठोस कदम उठाने की अपील किया है। उन्होने जिलाधिकारी को दिये पत्र में कहा है कि बड़ी मशक्कत के बाद शहर के मध्य स्थित टाउन क्लब को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया था। उद्देश्य था कि टाउन क्लब जनपद के विकास व जनोपयोगी प्रयोजनों में सहायक होगा किन्तु यह उद्देश्य प्रशासन की उदासीनता के चलते हाशिये पर है और एक बार फिर इस पर अवैध अतिक्रमण हो रहा है। उन्होने बस्ती विकास प्राधिकारण (बी.डी.ए.) द्वारा तैयार किये गये 20 करोड़ के डी.पी.आर. के अनुसार निर्माण कार्य शुरू कराया जाना चाहिये जो शहर की बेहतरी और जन सामान्य के लिये उचित होगा। आपको बता दें देश की आजादी से लेकर पूर्व के जिलाधिकारी आशुतोष निंरजन के कार्यकाल तक टाउन क्लब पर एक ही परिवार का कब्जा था। बाद में परिवार के आपसी विवाद के चलते मामला कोर्ट पहुंच गया। भाजपा नेता ने लम्बी अवधि तक टाउन क्लब के कामर्शियल उपयोग कर की गई करोड़ों रूपये के आय की रिकवरी भी कराने की मांग किया है।
0 Comment