- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़
कलयुग में भी है ऐसे श्रवण कुमार
गंगा मइया के दर्शन और स्नान के बाद बेटा मां बाप को 250 किमी कंधों पर उठाकर घर पहुंचा. कलियुग में भी सतयुग के श्रवण कुमार की झलक देखने को मिली है. मामला हापुड़ जिले के ग्राम आलमनगर का है. यहां पर एक युवक ने श्रवण कुमार बनकर अपनी 90 वर्षीय दादी को हरिद्वार से कांवड़ में बैठक जल अभिषेक करेगा गंगा मइया के दर्शन और स्नान के बाद पोता अपनी दादी को 250 किमी अपने कंधे पर उठाकर 23 तारीख को आहार में जल अभिषेक करेगा कलियुग में भी सतयुग के श्रवण कुमार की झलक देखने को मिली है. मामला हापुड़ जिले के आलमनगर का है. यहां पर एक युवक श्रवण कुमार बनकर अपनी दादी को हरिद्वार से कांवड़ में बैठक तीर्थ यात्रा कराई
एसपी चौहान की रिपोर्ट
0 Comment