- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
कमिश्नर ने किया 50 लाख से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा
बस्ती। 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं (सड़कों को छोड़कर) की समीक्षा मंडलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में संपन्न हुई। मण्डलायुक्त ने सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं की बिन्दुवार प्रगति की जानकारी ली। मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जो भी निर्माण कार्य पूर्ण हो गये हैं, उन्हें यथाशीघ्र हैण्डओवर किया जाए और जहां निर्माण कार्य चल रहा है, वहां मानवश्रम बढ़ाकर कार्य को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देष दिया कि जो परियोजना लक्षित तिथि पर पूर्ण ना हो, को समय से पूर्व ही अपने विभाग को अवगत कराते हुए सीएमआईएस पोर्टल पर आंकड़ों को अद्यतन रखा जाए, जिससे जिले की रैकिंग प्रभावित न हो। उन्होने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यो में तेजी लायें तथा गुणवत्ता का विषेश ध्यान रखें। इसके साथ ही माह के अनुसार भौतिक व वित्तीय प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि प्राप्त धनराशि का उपभोग नियमानुसार व्यय करें। बैठक का संचालन उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी ने किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, जयेन्द्र कुमार, जयकेश त्रिपाठी, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, अधिषासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 राकेष कुमार गौतम सहित संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
0 Comment