- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
कमिशनर ने किया अपर निदेषक कोषागार एवं पेंशन का निरीक्षण
बस्ती। मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने कार्यालय अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, बस्ती मण्डल, बस्ती का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने भवन अनुरक्षण कार्य के सम्बन्ध में अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन आत्म प्रकाश बाजपेयी से जानकारी लिया, जिस पर अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन द्वारा विस्तार से अनुरक्षण में अब तक हुए कुल कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। उन्होने देखा कि कार्यालय भवन के हो रहे अनुरक्षण कार्य, कार्यालय में साफ़-सफाई तथा पत्रावलियो के रख-रखाव बेहतर ढंग से किया गया है, इस पर मण्डलायुक्त ने प्रसन्नता व्यक्त किया। उन्होंने कार्यालय भवन की चाहरदीवारी को भी रंग/व्हाईट वाश कराने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया। इसके पूर्व मण्डलायुक्त का स्वागत अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक लेखा अधिकारी भोलानाथ मौर्या, क्षेत्रीय लेखाधिकारी आशीष भाष्कर, खाद्य एवं रसद कार्यदायी संस्था निर्माण खण्ड, लोनिवि के अवर अभियंता मनीष चतुर्वेदी, लेखाकार उमेश चन्द्र सिंह, वरिष्ठ सहायक आकाश सिंह, कनिष्ठ सहायक नवनीत तिवारी एवं कम्प्यूटर आपरेटर आकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें।
0 Comment