Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

कमिश्नर ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लाभार्थियों को दिया चेक

कमिश्नर ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लाभार्थियों को दिया चेक

बस्ती। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत 11690 आश्रित परिवारों को 561.86 करोड़ सहायता धनराशि का वितरण जनपद अम्बेडकर नगर से किया, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्टेªट सभागार बस्ती तथा समस्त तहसीलों में उपस्थित लोगों ने देखा। इसी क्रम में जनपद में मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, गुलाब सोनकर ने भी वितरण किया। तहसील हर्रैया में कुल 125, रूधौली में कुल 04 तथा भानपुर में कुल 29 लाभार्थियों को उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रतीकात्मक रूप से धनराशि का चेक प्रदान कियागया। इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, नायब तहसीलदार स्वाति सिंह, शालिनी पटेल, अपर संख्यिकी अधिकारी अजय कुमार चौधरी तथा राजस्व विभाग से संबंधित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

You can share this post!

भानपुर-तेनुआ असनहरा के चौड़ीकरण को लेकर सीएम से मिले यशंकात सिंह

वेल डन निहिता गुप्ता, यूंही उंचाईयों को छूती रहो

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments