Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
खबरें हटके

कन्नौज में अमृत भारत स्टेशन योजना का काम भ्रष्टाचार की भेंट, हादसे में 18 मजदूर घायल, 3 की हालत गंभीर,

कन्नौज में अमृत भारत स्टेशन योजना का काम भ्रष्टाचार की भेंट,  हादसे में 18 मजदूर घायल, 3 की हालत गंभीर,                   कन्नौज में अमृत भारत स्टेशन योजना का काम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. कन्नौज में रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन लिंटर के ढहने से कई मजदूर मलबे में दबे हुए हैं. हालांकि बचाव कार्य के दौरान कुछ मजदूरों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 

यूपी के कन्नौज में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत एक निर्माण कार्य चल रहा था. करोड़ों की लागत से बनने वाले इस स्टेशन का लिंटर उस वक्त ढह गया जब इसका निर्माण कार्य किया जा रहा था. लिंटर डालने के काम में कई मजदूर लगे हुए थे. इस हादसे के बाद से पूरे स्टेशन पर हड़कंप मच गया है. राहत बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. इस हादसे में मजदूरों के घायल होने की बात कही जा रही है. 

कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसे की जांच की जाएगी

कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास ये हादसा शनिवार दोपहर 3 बजे के करीब हुआ है. जहां स्टेशन के अंतर्गत बनने वाले इस निर्माणाधीन कार्य की छत गिर गई. इसके बाद आनन-फानन में राहत बचाव दलों को बुलाकर मजदूरों को मलबे से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. हादसे को लेकर डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि 18 लोग बाहर निकाले गए हैं, उनमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं इस हादसे के पीछे क्या कारण हैं, इसकी भी जांच की जाएगी. वहीं कन्नौज डीएम ने बताया की मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है.

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए इस हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा पार्टी ने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, "भाजपा सरकार और तत्कालीन कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने दावा किया था कि कन्नौज का रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक और करोड़ों की लागत से बनेगा. कुछ दिन पहले मंडल रेल प्रबंधक ने भी औचक निरीक्षण किया था. कन्नौज रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग का ढह गई जिसमें सैंकड़ों लोगों के दबे होने और कई के मरने की सूचना है. सूचना है कि ये ठेका तत्कालीन सांसद सुब्रत पाठक के साझे में है और इस ठेके के भ्रष्टाचार में विधायक/ मंत्री असीम अरुण और अन्य कन्नौज के भाजपा नेता भी शामिल हैं. ठेकेदारों पर दबाव बनाकर खराब गुणवत्ता का काम करवाया जा रहा है ,भाजपाइयों द्वारा अधिक से अधिक कमीशन खींचने का खेल चल रहा है. असीम अरुण बताएं कि पहले ऑन ड्यूटी रहते हाईटेक कैमरे और हाईटेक पुलिस के नाम पर कमीशन खाया और अब सुब्रत पाठक के साथ साझेदारी में इस काम में कमीशन खा रहे थे जिससे काम की गुणवत्ता प्रभावित हुई और ये दुर्घटना घटी. भाजपा सरकार में हर लिंटर ,पुल ,बिल्डिंग इसलिए गिर रहा है क्योंकि उच्च स्तर से लेकर निम्न स्तर तक कमीशन/दलाली का पैसा भाजपाइयों की जेब में गिर रहा है. तत्काल इस घटना की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों को सजा मिले एवं हताहत लोगों के परिजनों को समुचित मुआवजा एवं घायलों का समुचित इलाज एवं मुआवजा दिया जाए".

सीएम योगी ने हादसे का लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कनौज में हुए इस हादसे का संज्ञान लिया है. इसके साथ ही अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हर संभंव मदद करने के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.

You can share this post!

अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित

सुलझाना होगा एमएसपी का सवाल,

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments