Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

लोकतंत्र तभी बचेगा जब पत्रकार सुरक्षित रहेगें

लोकतंत्र तभी बचेगा जब पत्रकार सुरक्षित रहेगें

-पत्रकार असुरक्षित रहेंगे तो लोकतंत्र भी नही बचेगाःअशोक श्रीवास्तव

लोकतंत्र को बंचाना है तो पत्रकारों की स्वतंत्रता पर गंभीर हो सरकारःमहेन्द्र तिवारी

-पत्रकारों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, मुकेश चन्द्राकर के हत्यारों के लिये फांसी की मांग

बस्ती। छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की हत्या से आहत पत्रकारों ने वेब मीडिया एसोसियेशन के बैनर तले संयोजक अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सम्बोधित 3 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। अशोक श्रीवास्तव ने कहा गिरते लोकतांित्रक मूल्यों के बीच देशभर के पत्रकार अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। आये दिन सच लिखने वाले पत्रकारों को डराया धमकाया जा रहा है। यहां तक कि निष्पक्ष पत्रकारिता को दबाने के लिये पत्रकारों की निर्मम हत्या तक की जा रही है। छत्तीसगढ के पत्रकार को भी सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने पर अपनी जांन गंवानी पड़ी। अशोक श्रीवास्तव ने कहा पत्रकारों को डराना धमकाना लोकतंत्र के लिये दुर्भायपूर्ण है। जिस देश में पत्रकार खुद को असुरक्षित महसूस करे वहां का लोकतंत्र भी सुरक्षित नही रह जायेगा। लोकतंत्र को बंचाना है तो पत्रकारों की स्वायत्तता पर गंभीर होना पड़ेगा। मुकेश चन्द्राकर की हत्या अत्यन्त दुखद है। प्रेस क्लब के महामंत्री महेन्द्र तिवारी ने कहा देशभर के पत्रकारों को घटना से गहरा आघात पहुंचा है। ऐसी घटनाओं से पत्रकारों में डर बैठ कर्मचारियों व अधिकारियों के लिये है, पत्रकारों को देने के नाम पर सरकार का खजाना और इन्फ्रास्ट्रचर कमजोर होने लगता है। राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में मुकेश चन्द्राकर के परिजनों को कम से कम एक करोड़ रूपये की अहेतुक सहायता देने, हत्याकांड की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में हो और दोषियों को फांसी की सजा दी जाये, पत्रकार निडर होकर जिम्मेदारी से कार्य करें इसके लियेपत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर आयोग गठित किया जाये जिससे देशभर के पत्रकारों की आवाज भी सदन के सभी पटलों पर पहुंचे। ज्ञापन देते समय देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, दिनेश कुमार पाण्डेय, रत्नेन्द्र पाण्डेय, रजनीश त्रिपाठी, राकेश गिरि, अनिल कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, अमर सोनी, सुनील कुमार सोनी, सरोज मिश्र, जितेन्द्र कुमार, आशुतोष नरायन मिश्र, रामब्रिज प्रजापति आदि मौजूद रहे।

You can share this post!

नाम निगरानी समिति और निगरानी का पता नहीं

जब तक मंडल अध्यक्ष ईमानदार होगा तब तक पार्टी मजबूत नहीं होगी

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments