- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
"मुंबई के जोगेश्वरी इलाके के स्कूल को मिली बम की धमकी"
मुंबई के जोगेश्वरी-ओशिवारा क्षेत्र के एक स्कूल को बम धमाके की धमकी भरी ईमेल मिली, जिसके बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। स्थानीय पुलिस और विस्फोटक जांच टीम ने तुरंत स्कूल परिसर की गहन जांच की। फिलहाल, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। छोटे बच्चों की कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, ईमेल में लिखा गया था कि बम अफजल गैंग ने लगाया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
दिसंबर में आरबीआई को मिली थी धमकी
बीते कुछ महीनों में देशभर में स्कूलों और फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियों के कई मामले सामने आए हैं। दिसंबर 2024 में मुंबई में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी भरा ईमेल आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर भेजा गया था, जो रूसी भाषा में लिखा था। इससे पहले 19 नवंबर को भी आरबीआई के कस्टमर केयर नंबर पर एक फोन आया था, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को लश्कर ए तैयबा का सीईओ बताते हुए बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
मुंबई एयरपोर्ट को भी मिली थी धमकी
पिछले साल नवंबर में मुंबई के डोमेस्टिक एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। एक कॉलर ने फोन पर बताया था कि अजरबैजान जा रहे मोहम्मद नामक व्यक्ति के पास बम है। हालांकि, जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला।
तमिलनाडु और दिल्ली में भी बम धमकी के मामले
इसी महीने 21 जनवरी को तमिलनाडु के इरोड जिले के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। वहीं, दिल्ली में भी कई बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। राहत की बात यह है कि अब तक इन धमकियों से किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई है।
0 Comment