- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
नरसेना/बुलंदशहर
मीड डे मिल का खाना फेकने का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल
मुकेश कुमार
नरसेना । बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियों जमकर वायरल हो रहा है। जिसका एक समाज सेवी संज्ञान लेकर जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत की है।
सरकार नौनिहालों के खाने के लिए प्रत्येक माह लाखों रूपये खर्च करती है । लेकिन वहा मौजूद रसोईयां या अध्यापको की लापरवाही से खाने की गुणवत्ता अच्छी नही रहती है। ऐसा एक मामला सोशल मीडिया पर हो रही वायरल वीडियों से देखने को मिला। मीड डे मील का खाना जमीन पर पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। उसमें प्राथमिक विद्यालय गेसूपुर खंड विकास ऊंचागांव दिखाई दे रहा है। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। समाज सेवी जीतेन्द्र कुमार लोधी ने उसकी खाने को फैकने की शिकायत जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी से की है।
0 Comment