Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

महेश जी गौशाला में खून के आसूं रो रहा एक गोवंश!

महेश जी गौशाला में खून के आसूं रो रहा एक गोवंश!

.महेश जी यकीन न हो तो फोटो देख लीजिएए जिसमें एक गोवंश के आखं से खून बह रहा

.महेशजी बताइएए जब गौशालाओं में गोवंश सुरक्षित और जीवित नहीं रहेगी तो फिर कहां रहेंगीघ्

.इससे पहले भी दो मरे हुए गोवंश को कुत्ते नोचते हुए का फोटो आपको दिखाया जा चुका

.आज फिर विकासखंड बस्ती सदर के ग्राम पंचायत कोईलपुरा के बृहद गौशाला में दो गोवंश के मरने की फोटो दिखा रहा हूंए यह फोटो गांव वालों ने भेजा

.महेश जी बैठकों में भाग लेने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने से कुछ नहीं होगा गौशालाओं में संरक्षित गोवंश को बचाने और उन्हें भरपूर चारा खिलाने से आप का और योगीजी का मकसद हल होगा

बस्ती। अगर गौशालाओं में गोवंश की मृत्यु होती हैए और उसके शरीर का कुत्ते नोंचते हैंए तो सवाल तो योगीजी पर उठेगा और बस्ती के गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्लजी पर भी उठेगा। हिंदू समाज इस बात को कभी नहीं स्वीकारेगा कि वह जिसकी पूजा करते हैंए उसके आंख से खून के आसूं टपकेे। यह कोई कहावत नहीं बल्कि हकीकत हैंए और अगर किसी को फुर्सत मिले तो उसे विकास खंड सदर के बृहद गौषाला में जाकर देख सकता है। यकीन मानिए दो मरे हुए गौवंश को देखकर आपके आंसू निकल पड़ेगे। अगर योगीजी इन्हीं गोवंश को संरक्षित करने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे हैंए तो उन्हें नहीं बहाना चाहिएए क्यों कि गौशाला के किसी को भी इस बात की परवाह नहीं की गोवंश मर रही हैए या जी रही है। कागजों में पशु के डाक्टर का चेकअप करना नियमित दिखाया जाता है। डीएम भी जिस गौशाला में जाते हैंए वहां भी आल इज ओके मिलता है। अगर आल इज ओके हैंए तो क्यों गोवंश मर रही हैघ् क्यों नहीं इनका देखभाल होता और क्यों नहीं इन्हें भरपूर चारा दिया जाता है। जिन गौशालाओं में गोवंशो को हिष्पुष्ट होना चाहिएए वहां बीमार हो रही है। इसी लिए महेषजी को मीडिया बता रही हैए कि गोवंश के आखं से खून बह रहाए यकीन न हो तो फोटो देख लीजिएए जिसमें एक गोवंश के आखं से खून बह रहा। महेश जी बताइएए जब गौशालाओं में गोवंश सुरक्षित और जीवित नहीं रहेगी तो फिर कहां रहेंगीघ् इससे पहले भी आप को दो मरे हुए गोवंश को कुत्ते नोचते हुए का फोटो मीडिया दिखा चुकी है। आज फिर विकासखंड बस्ती सदर के ग्राम पंचायत कोईलपुरा के बृहद गौशाला में दो गोवंष के मरने की फोटो मीडिया दिखा रही हैं। यह फोटो गांव वालों ने भेजा है। ताकि उन जिम्मेदारों की आंख खुल सके जो बैठकों में गोवंश पर लंबा चौड़ा भाषण देते है। इसी लिए कहा जाता हैए कि महेश जी बैठकों में भाग लेने और उसे सोशल मीडिया में वायरल करने से कुछ नहीं होगा गौशालाओं में संरक्षित गोवंश को बचाने और उन्हें भरपूर चारा खिलाने से आप का और योगीजी का मकसद हल होगा। अगर वाकई योगीजी और आप को गोवंषशो को बचाना हैए तो फिर से इस योजना की समीक्षा करनी होगी। वृहद गौशाला कोईलपुरा गौवंशों के लिए एक तरह से अभिशाप बन गया हैए क्यों कि यहसं पर खून की आंसू रो रहे गौवंश। देखरेख के अभाव में अधमरे पड़े जमीन पर पड़े गोवंशों को नोच रहे कौवे। शासन की ओर से गौवंश की रक्षा और उनके भरण पोषण के लिए दिशा निर्देश जनपद में है निष्प्रभावी साबित हो रहा। कुछ ऐसे हैं खंड विकास अधिकारी जो सिर्फ गौशालाओं में जाकर तस्वीर खिचातें हैंए और उसे वायरल करना नहीं भूलते। प्रचार का प्रचार और निरीक्षण का निरीक्षण हो जाता है। बृहद गौशाला कोईलपुरा में गौवंशों की दुर्दशा के जिम्मेदारों पर क्या योगीजी और महेषजी कोई कार्रवाई भी करेगें या कागजी कोरम पूरा करेगें।

You can share this post!

विजय प्रताप सिंह जीते, रोशनी पांडेय हारी

तीन तरीके के भ्रष्टाचार से छटपटा रहा जिला

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments