- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में साढ़े तीन साल में पूरा होगा लाडवा बाईपास का कार्य: कैलाश
लाडवा विधानसभा के किसी भी विकास कार्य में क्वालिटी के साथ नहीं होगा समझौता
मार्केटिंग बोर्ड की ओर से 35.14 करोड़ रूपए की लागत से 70 परियोजनाओं पर चल रहा काम
लाडवा, 22 अगस्त(नरेश गर्ग): मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में आने वाले साढ़े तीन साल में लाडवा बाईपास का कार्य पूरा हो जाएगा। लाडवा बाईपास बनाने के कार्य पर सरकार द्वारा कार्य चलाया हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जब कुरुक्षेत्र विधानसभा के सांसद पद को संभाल रहे थे तब उन्होंने इस प्रोजेक्ट को सभी फैक्ट्ïस के साथ प्रस्तुत किया था। अब मुख्यमंत्री बनने के बाद इसको सिरे भी चढ़ाया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी शुक्रवार दोपहर लाडवा के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ विपक्ष के लोग आए दिन अनाप-शनाप बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं, लोगों को विपक्ष के बारे में बहुत पहले ही पता चल चुका है, जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश में भाजपा की सरकार आमजन ने बनाई है। उन्होंने कहा कि लाडवा विधानसभा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों रुपए के काम अभी चल रहे हैं। जब ये कार्य पूरे होंगे तब सभी को विकास नजर आना शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश अनुसार वो हर कार्य को निरीक्षण करते रहते हैं और कामों के प्रयोग होने वाले मैटेरियल की सेंपलिंग भी करवा रहे हैं। लाडवा विधानसभा के किसी भी कार्य की क्वालिटी के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब से नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है तब से अब तक सडक़ों को लेकर कार्य किए जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग की ओर से विधानसभा की 73 सडक़ों पर 38 करोड़ 8 लाख रुपए की लागत से 136 किलोमीटर का सुधार किया गया है, 22 सडक़ों का 30 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से 66 किलोमीटर के सुधार का कार्य प्रगति पर है। हाल ही में दो सडक़ोंं के लगभग 6 किलोमीटर के कार्य के लिए 1 करोड़ 61 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। विधानसभा की 11 सडक़ों के लगभग 63 किलोमीटर के कार्य के लिए 20 करोड़ 26 लाख 29 हजार रुपए के कार्य का अस्टीमेट बनाकर मंजूरी के लिए भेजा हुआ है। उन्होंने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड की ओर से लाडवा विधानसभा में 35 करोड़ 14 लाख 45 हजार रुपए की लागत से 70 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इनमें से 30 विकास कार्य पूरे हो चुके हैं, 39 परियोजनाओं पर काम चल रहा है और एक कार्य टेंडर स्टेज पर है। उन्होंने कहा कि 65 सडक़ों की मरम्मत व सौंदर्यकरण का कार्य किया जा रहा है। इनमें से 38 सडक़ों का काम पूरा हो चुका है। करीब 27 सडक़ों पर मरम्मत का काम चल रहा है। एक नई सडक़ रामशरण माजरा से कंदौली मार्ग का काम भी पूरा हो चुका है। इन 66 सडक़ों से विधानसभा की करीब 107 किलोमीटर दूरी को दुरुस्त किया जा रहा है। इसी तरह विधानसभा की चार अनाजमंडियों में 11 करोड़ 58 लाख 96 हजार रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इनमें से बाबैन अनाज मंडी में अटल किसान मजदूर कंटीन के निर्माण को पूरा कर लिया है। अनाजमंडी बाबैन, लाडवा अनाजमंडी, विस्तार अनाजमंडी के कार्यों का 70 प्रतिशत से कार्य पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सांसद कार्यकाल में 85 लाख 78 हजार रुपए की लागत से दो सडक़ों के कार्य को करवाया था। मौके पर मंडल कोषाध्यक्ष अमन सिंगला, देवेन्द्र गोल्डी, पूनम सैनी,आदि मौजूद थे।
0 Comment