Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

मुण्डेरवा किसान मेले में हिस्सा लेेने आ रहें राकेश टिकैत

मुण्डेरवा किसान मेले में हिस्सा लेेने आ रहें राकेश टिकैत

बस्ती। भाकियू के प्रदेश सचिव दिवान चन्द पटेल ने बताया कि मुंडेरवा में 11 दिसंबर को आयोजित होने वाले भाग लेने के लिए राकेश टिकैत आ रहे है। बताया कि किसान मेले में दिन में 11 बजे अतिथियोें द्वारा शहीद किसानांें की प्रतिमा पर माल्यार्पण, शहीदोे के आश्रितों और अतिथियों का सम्मान और इसके बाद कृषि उद्यान पर्यावरण गोष्ठी के बाद भाकियू के वरिष्ठ नेता पत्रकारों से वार्ता करेेंगे। इसके बाद वक्ताओं का सम्बोधन शुरू होगा। 10 दिसम्बर की शाम से ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आरम्भ हो जायेगा।

आगामी 11 दिसम्बर बुधवार को मुण्डेरवा में शहीद किसान मेला और किसान महापंचायत का आयोजन होगा। इसमें बड़ी संख्या में किसान और मजदूर हिस्सा लेंगे। भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों, कार्यकताआंें ने इस मेले को सफल बनाने की तैयारी तेज कर दिया है। शिवा कालोनी स्थित  शिविर कार्यालय पर एक तैयारी बैठक पूर्वान्चल अध्यक्ष अनूप चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें   पदाधिकारियो में दायित्वोें का वितरण किया गया। अनूप चौधरी ने बताया कि किसान मेले में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम सिंह लम्बरदार, प्रदेश अध्यक्ष पं. राजपाल शर्मा के साथ ही अनेक राष्ट्रीय और प्रान्तीय पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। ज्ञात रहे कि मुंडेरवा चीनी मिल बंद होने के विरोध में मुण्डेरवा में  किसान आन्दोलन हुआ था जिसमें 11 दिसंबर 2002 को पुलिस और भाकियू कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष हुआ। पुलिस फायरिंरग में मेंहडा पुरवा गांव के धर्मराज उर्फ जुगानी पुत्र राम शब्द, जगदीशपुर मंझरिया के बद्री चौधरी पुत्र गोजे तथा संतकबीर नगर जनपद के चंगेरा -मंगेरा निवासी तिलकराज चौधरी पुत्र राम लखन की गोली कांड में मौत हो गयी थी। इन शहीदोें की स्मृति में प्रति वर्ष किसान मेले का आयोजन किया जाता है और देश के विभिन्न हिस्सों से किसान, मजदूर और विभिन्न संगठनों के लोग एकत्र होते हैं। किसान मेले के तैयारी बैठक में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार चौधरी, जिलाध्यक्ष गौरीशंकर, संतकबीर नगर जिलाध्यक्ष राम सागर, शोभाराम ठाकुर, डा. आर.पी. चौधरी, जयराम वर्मा, रामचन्दर, जगदीश प्रसाद, लक्ष्मण चौधरी, विनोद कुमार, ब्रम्हदेव, रामशव्द, आज्ञाराम, रामा यादव, राजेन्द्र चौधरी, रमेश, रामभजन, राम कृपाल, शुभराम यादव, रामचन्दर  सिंह, रामफेर के साथ ही बस्ती मण्डल के अनेक भाकियू पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

You can share this post!

गोवंश संरक्षण एक पुनीत कार्य है, जो वर्तमान में काफी चुनौतीपूर्णःउपाध्यक्ष

रुधौली के सुरवार खुर्द में नहीं पहुंची विकास की किरणें

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments