Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

मानव श्रृंखला’ बनाकर ‘तिरंगा’ और ‘पुष्पवर्षा’ से यात्रा का ‘स्वागत’ होगाःविवेकानंद

मानव श्रृंखला’ बनाकर ‘तिरंगा’ और ‘पुष्पवर्षा’ से यात्रा का ‘स्वागत’ होगाःविवेकानंद

बस्ती। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह को लेकर मंगलवार को महादेवा, रुधौली, हर्रैया और कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 से 25 नवम्बर तक जिले की पांचों विधानसभाओं में लगभग 8 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा की लोकसभा स्तर पर जिम्मेदारी राकेश श्रीवास्तव और अमृत वर्मा को सौंपी गई है। वहीं 1 से 7 नवम्बर तक जिले के स्कूलों और कॉलेजों में निबंध, भाषण, चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। बैठक में यात्राओं के रूट, कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा विभिन्न आयोजनों पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की पदयात्रा में लगभग 500 कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। यात्रा 4 पड़ाव में संपन्न होना है, हर 2 किमी पर ठहरने की व्यवस्था रहेगी। यात्रा के दौरान मार्ग में स्थित स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को सरदार पटेल के जीवन चरित्र से परिचित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग में ग्राम सभा स्तर पर कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगा और पुष्पवर्षा से यात्रा का स्वागत करेंगे। इस अवसर पर योग एवं स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रमाण पत्र वितरण भी किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव की भावना जगाना, एकता और अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना तथा समाज में जिम्मेदारी और जागरूकता को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जयंती बूथ स्तर तक मनाई जाएगी, जिसके अंतर्गत जिलेभर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उनके सम्मान में निर्मित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, यशकांत सिंह, सुशील सिंह, रवि सोनकर, संजय जायसवाल, प्रत्युष विक्रम सिंह, अनिल दुबे, भानुप्रकाश मिश्र, आशा सिंह, रघुनाथ सिंह, पुष्करादित्य सिंह, कुंवर आनंद सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, केके सिंह, योगेन्द्र सिंह, श्रीश पाण्डेय, हरिद्वार मिश्र, मनोज ठाकुर, दुष्यंत सिंह, रवि सिंह, विनय शंकर मिश्र, राकेश शर्मा, अभिनव उपाध्याय और सुरेन्द्र तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You can share this post!

‘जोगिया’ साला ‘जंगल’ राज चला ‘रहा’ःसरिता

क्या ‘गरीब’ और ‘किसान’ कभी ‘राजनीतिक’ शिकंजे से ‘मुक्त’ हो ‘पाएगें’?

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments