- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
मासूम को बेरहमी से पीट रहा हंसराज इंटर कॉलेज का बाबू!
बस्ती। एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें रघुवीर सिंह नामक बाबू मासूम बच्चों को अेरहमी से लाडियों से पीट कर सबक सिखा रहा है। शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वाला वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है और हर तरफ से इसकी कड़ी निंदा हो रही है। एक ऐसा वीडियो, जहां अनुशासन के नाम पर बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गईं। यह मामला है बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के हंसराज इंटर कॉलेज का। यहां स्कूल के लिपिक ने एक स्कूली छात्र को डंडे से जानवरों की तरह पीटा। हैरानी की बात यह है कि ये सब स्कूल परिसर के अंदर हुआ, और उस दौरान वहां कोई भी जिम्मेदार शिक्षक या प्रिंसिपल मौजूद नहीं था।
इस वायरल वीडियो में जो शख्स छात्र पर लाठी बरसा रहा है, वह कोई शिक्षक नहीं, बल्कि कॉलेज का बाबू यानी लिपिक रघुवीर सिंह है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह एक लाचार छात्र को वो बेरहमी से पीटा जा रहा है। सवाल ये उठता है कि आखिर एक लिपिक को इतनी छूट किसने दी कि वो कानून और नियमों को ताक पर रखकर छात्रों के साथ ऐसा बर्ताव करे? क्या शिक्षकों और प्रिंसिपल की अनुपस्थिति में यह बाबू ही कॉलेज का डंडा तंत्र चला रहा है? जब इस घटना को लेकर लिपिक रघुवीर सिंह से सवाल किया गया, तो उन्होंने अपनी सफाई में एक ही बात कही। उनका कहना था कि छात्र आपस में झगड़ रहे थे, इसलिए उन्हें सख्त होना पड़ा। लेकिन क्या सख्ती का मतलब बर्बरता है? क्या छात्रों को सही रास्ता दिखाने का यही तरीका है? ये वीडियो उन सभी दावों पर सवालिया निशान लगाता है, जिनमें स्कूल को सुरक्षित और बच्चों के लिए अच्छा माहौल देने की बात कही जाती है। सवाल उठता है कि क्या प्रिंसिपल को उन्हें इस तरह की हरकतों की जानकारी थी? क्या उन्होंने पहले भी ऐसी घटनाओं को नजरअंदाज किया? इस घटना के सामने आने के बाद, अब प्रशासन और शिक्षा विभाग पर सख्त कार्रवाई करने का दबाव बढ़ता जा रहा है। देखना यह होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है, क्या सिर्फ एक छोटी-मोटी कार्रवाई करके मामले को शांत कर दिया जाएगा या फिर इस तरह के श्डंडा तंत्रश् को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाएगा।
0 Comment