Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
क्राइम

मस्टरोल निकाला 77 का मौके पर 13 मजदूर

मस्टरोल निकाला 77 का मौके पर 13 मजदूर

-विकास खंड रुधौली के चर्चित ग्राम पंचायत पकरी सोएम के प्रधान, सचिव और रोजगार सेवक का कारनामा

बस्ती। ऐसा लगता है, कि मानों जिम्मेदारों ने विकासखंड रुधौली को भ्रश्टाचार के हवाले कर दिया। तभी तो आए दिन भ्रष्टाचार के उजागर होने के बाद भी भ्रष्टाचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस ब्लॉक का चर्चित ग्राम पंचायत पकरी सोयम है। भ्रष्टाचार के मामले में इस ग्राम पंचायत को अव्वल माना जा रहा है। हालही में लगभग पांच लाख की रिकवरी निकल चुकी है। कहने को तो इस ग्राम पंचायत के प्रधान अपने आपको बहुत बड़े ईमानदार प्रधान कहते फिर रहे हैं, लेकिन जिस तरह इस ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है, और मीडिया की सुर्खिया बन रहा है, उससे नहीं लगता कि प्रधान ईमानदार होगे। यह व्यक्तिगत ईमानदार हो सकते हैं, लेकिन प्रधान के रुप में तो इन्हें बेईमान ही कहा जाएगा।

इस ग्राम पंचायत में मनरेगा मजदूरों द्वारा गौ आश्रम स्थल पर भूमि विकास का पौधरोपण कार्य के नाम पर कुल 77 मजदूरों के सापेक्ष 13 मजदूरों द्वारा कार्य करते हुए पाया गया। बताते चले कि इस ग्राम पंचायत को भ्रष्टाचार की आग में झोंकने के लिए ग्राम विकास अधिकारी को जिम्मेदार माना जा रहा है। यह विगत कई वर्षों से यहां पर जमे हुए हैं और वर्तमान खंड विकास अधिकारी के चहेते भी हैं। इसी ग्राम पंचायत में लगातार भ्रष्टाचार को लेकर एक शिकायतकर्ता द्वारा मनरेगा मजदूरी में भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री, संयुक्त विकास परिषद,जिलाधिकारी समेत उच्च अधिकारियों से शिकायत का जांच की मांग की थी। शिकायत के बाद जांच टीम ने पंचायत स्तर पर जाकर हुई भ्रष्टाचार को सच पाते हुए रिकवरी प्रक्रिया करवाए थे। इसके अलावा भी कुछ माह पहले ग्राम प्रधान व उनके गुर्गों द्वारा भ्रष्टाचार का उजागर करने हेतु गए मीडिया कर्मियों से भी अभद्रता करने की शिकायत पाई गई थी।

ग्राम पंचायत में लगातार भ्रष्टाचार होने के बावजूद भी यहां पर अधिकारी अपने कदम रखने से भी डरते हैं क्योंकि उन्हें भी डर सताता है कि दबंग ग्राम प्रधान के गुर्गे कहीं उन पर हमला न कर दें। सूत्रों की मान्यता विधानसभा की जनप्रतिनिधि के खास होने के चलते लगातार भ्रष्टाचार करने की कहानी लिख रहे हैं। यदि कोई ग्राम पंचायत स्तर पर मीडियाकर्मी जमीनी स्तर पर जाकर हुए कार्यों की तहकीकात करता है तो वहां के ही मजदूरों द्वारा अभद्रता की किये जाने की सीख दी जाती जिससे लोग वहां पर सही चीज ना दिखा सके। आपको बताते चलें विकास खंड रुधौली के ग्राम पंचायत पकरी सोयम में ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक, प्रधान की मिली भगत से फोटो तो सुबह ही लेकर रख लिया जाता है जबकि शाम को अपलोड कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जाता है क्योंकि दिन में हुए कार्य को मीडिया टीम जान नहीं पाएगी और शाम ढलने के बाद अपलोड कर गुमराह किया जाता है।

You can share this post!

कमजोर निकले बीडीओ सदर, रीता श्रीवास्तवा पहुंची विकास भवन

कमिशनर ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने को शपथ दिलाया

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments