Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

‘मंत्रीजी’ बताइए नौ ‘लाख’ बोरी ‘यूरिया’ गई ‘कहां’?

‘मंत्रीजी’ बताइए नौ ‘लाख’ बोरी ‘यूरिया’ गई ‘कहां’?

-यूरिया खाद की कालाबाजारी पर जैसे ही हरीश सिंह ने जिले के प्रभारी मंत्री के सामने उठाया, सभी दंग रह गए, मंत्रीजी को कहना पड़ा, यह तो बहुत बड़ा लोचा, कहा कि समिति के सचिवों ने नौ लाख बोरी खाद को 500-500 रुपये में यूरिया पंप को बेच दिया, डीएम ने भी माना कि गड़बड़ी हुई

-यह भी कहा कि उपभोक्ता बिजली की समस्या से नहीं बल्कि विजिलेंस टीम से परेशान है, जांच के नाम पर धन की उगाही कर रहे हैं, फर्जी लाखों रुपया का जुर्माना लगा रहे, हरीश सिंह के इस सवाल का गुलाग सोनकर ने भी समर्थन किया

-मंत्रीजी ने डीएम और सीडीओ के कामों की खूब की तारीफ, लेकिन एसपी की नहीं की, बल्कि संजय चौधरी ने अवष्य कहा कि एसपी बहुत अच्छे हैं, फोन उठाते और काल बैक भी करते

-पहली बार पांच विधायकों में से एक भी मौजूद नहीं रहे, सांसद तक नहीं बैठक में शामिल, नकली प्रतिनिधियों के भरोसे रहा बैठक, एक घंटे में निपटा दिया जिले के विकास की समीक्षा

-पीडब्लूडी के एक्सईएन के फर्जी रिपोर्ट पर मंत्रीजी ने उस समय फटकार लगाई जब संजय चौधरी भानपुर डुमरियागंज रोड पर बड़े-बड़े गढढे का मामला उठाया, इनका समर्थन हरीश सिंह ने भी किया और चैलेंस किया कि एक भी गढढा नहीं भरा गया

बस्ती। जनपद के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल को उस समय असहज होना पड़ा जब एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह ने मंत्रीजी से पूछ डाला कि मंत्रीजी बताइए नौ लाख बोरी यूरिया गई कहां, कहा कि सहकारिता के सचिवों और जिला कृषि अधिकारी विभाग के रिेर्टलर्स ने मिलकर नौ लाख बोरी को यूरिया पंप के मालिकों को 500-500 रुपया बोरी में बेच दिया, यही यूरिया पंप वाले को 17 सौ में मिलता है। कहा कि इतना बड़ा खाद का घोटाला हो गया और एक भी सचिव, एडीओ, एडीसीओ, एआर और जिला कृषि अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई, जो छापेमारी की गई, उसमें भी धन उगाही की गई, पैसा लेकर छोड़ दिया गया। कहा मिक मंत्रीजी एक-एक समिति के सचिव और रिटेलर्स ने पिछले साल की अपेक्षा 966-966 फीसद अधिक यूरिया बेचा, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि यह तो खरीफ का मामला है, अभी तो रबी फसल आ रहा है। इस पर मंत्रीजी ने कहा कि यह तो बहुत बड़ा लोचा है, डीएम से उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने को कहा। हरीश सिंह यही नहीं रुके कहा कि मंत्रीजी उपभोक्ता बिजली से नहीं बल्कि विजिलेंस टीम से परेशान है। जांच के नाम पर भारी धन की उगाही की जा रही है, कटिया कनेक्षन के नाम पर लाखों रुपया जुर्माना लगा दिया जा रहा है। इनका समर्थन गुलाब सोनकर ने भी किया। पीडब्लूडी के एक्सईएन के फर्जी रिपोर्ट पर मंत्रीजी ने उस समय फटकार लगाई जब संजय चौधरी ने भानपुर डुमरियागंज रोड पर बड़े-बड़े गढढे का मामला उठाया, इनका समर्थन हरीश सिंह ने भी किया और चैलेंस किया कि एक भी गढढा नहीं भरा गया, मंत्रीजी से फटकार लगाते हुए कहा फर्जी आकड़ा लेकर मत आया करो। पहली बार मंत्रीजी ने डीएम और सीडीओ के कामों की खूब की तारीफ, लेकिन एसपी की नहीं की, बल्कि संजय चौधरी ने अवष्य कहा कि एसपी बहुत अच्छे हैं, फोन उठाते और काल बैक भी करते, मंत्रीजी डीएम और सीडीओ की तारीफ करने के बहाने एसपी को साध लिया। पहली बार पांच विधायकों में से एक भी मौजूद नहीं रहे, सांसद तक नहीं बैठक में शामिल रहें, नकली प्रतिनिधियों के भरोसे रहा बैठक, मंत्रीजी ने एक घंटे में निपटा दिया जिले के विकास की समीक्षा।

  उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय से और पारदर्शी तरीके के साथ पॅहुचाया जाय। कहा कि पात्र आम जनमानस के साथ किसी भी स्तर पर लापरवाही, भ्रष्टाचार या उदासीनता बर्दाश्त नही की जायेंगी। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवरात्रि के पावन अवसर पर विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिष्चित की जाय। उन्होने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़को को गड्ढामुक्त किया जाय। उन्होने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि जमीनी विवाद के प्रकरण को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि ज्यादातर मामले ग्रामीण क्षेत्र के रहते है, प्रकरण आने पर ससमय निस्तारण करायें। उन्होने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने जिम्मेदारियों व दायित्वों पर मुस्तैद रहे और अफवाहों व चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगायें। बैठक में जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, राजमणि पटेल, गुलाब चन्द्र सोनकर, फूल चन्द्र श्रीवास्तव, कुलदीप मौर्या, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, अंकुर वर्मा, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एएसपी श्याम कान्त, डीएफओ डा. शिरिन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव निगम, डीडीओ अजय कुमार सिंह, पीडी राजेश कुमार, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, डीपीआरओ धनष्याम सागर, उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर उपेन्द्र यादव, डीएसओ विमल कुमार शुक्ला, जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी अवधेश कुमार, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, बीएसए अनूप तिवारी, पीओ डूडा सुनीता सिंह सहित जनपदस्तरीय अधिकारी तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राज मंगल चौधरी ने किया।

You can share this post!

तिवारीजी ने ‘प्रेस क्लब’ के ‘आजीवन’ सदस्यता से दिया ‘इस्तीफा’!

‘महिला’ अस्पताल में हर कदम पर ‘पैसा’ देना ‘पड़ता’

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments