- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
बुधवार को भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की अहम बैठक, 80 सीटों को जीतने की बनेगी रणनीति
• मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भाजपा चुनावी मोड में.
• प्रदेश का चुनावी चक्र-व्यूह भेदने की बनेगी रणनीति.
लखनऊ---मंत्रिमंडल विस्तार के लिए जारी कयासों को खत्म करने के बाद भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की चुनाव प्रबंधन समिति की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहसंयोजक और यूपी के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, समित के सदस्य सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, कांता कर्दम और मोहित बेनीवाल भी मौजूद रहेंगे। चुनाव प्रबंधन समिति की इस बैठक में प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत की व्यूह रचना तैयार की जायेगी। चुनावी समर के दौरान बूथ प्रबंधन, नामांकन सभा, चुनाव आयोग से समन्वय, प्रचार-प्रसार सामग्री, रैलियों-सभाओं और रोड शो की तैयारियों पर विचार-विमर्श होगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर शाम 4 बजे यह बैठक होनी है।
0 Comment