Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

मोदीनगर रोड़ पर बदनौली नाले की सफाई न होने के कारण फसल क्षतिग्रस्त

मोदीनगर रोड़ पर बदनौली नाले की सफाई न होने के कारण फसल क्षतिग्रस्त 

हापुड़ में मोदीनगर रोड़ पर बदनौली नाले की सफाई न होने के कारण फसल क्षतिग्रस्त होने के संबंध में दिनांक 26.11.2024 को चौ0 पुष्पेन्द्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) एवं अन्य ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया था जिसके क्रम में दिनांक 30.12.2024 को खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हापुड के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये गये थे परन्तु आज दिनांक 03.01.2025 को पुनः ग्रामवासी श्री प्रवीण व अन्य ग्रामवासियों द्वारा उक्त स्थिति के संबंध में पुनः अवगत कराया गया जिसको संज्ञान में लेते हुए तत्काल श्री हिमांशु गौतम मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सचिव हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण व खण्ड विकास अधिकारी हापुड़ के साथ मौके पर मुआयना किया गया तथा नाले की स्थिति को देखते हुए मौके पर ही श्री प्रमोद कुमार अधिशासी अभियन्ता मध्य गंगनहर मेरठ खण्ड को शीघ्र विजिट कर विभागीय उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए नियमानुसार नाले की सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये।

You can share this post!

भाजपा कब तक दलितों को अछूत मानती रहेगी? आखिर इनसे क्यों इतनी नफरत?

*जनपद में चलाया जा रहा है 100 दिवसीय सघन टीवी मुक्त अभियान*

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments