Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

मदरसे के प्रबंधक, पुत्र और साले ने ठग लिया 25 लाख

मदरसे के प्रबंधक, पुत्र और साले ने ठग लिया 25 लाख

-मदरसा हक्कुल इस्लाम मकतब अरबिया लालगंज के प्रबंधक जमील अहमद, पुत्र शहबाज उर्फ सोनू, मोहम्मद एहसान पुत्र हशमुल्लाह और सुलेमान पुत्र मो. हुसैन के खिलाफ मो. अंतुम पुत्र मो. इसराइल ने दर्ज कराया मुकदमा

-प्रबंधक ने पहले बुजुर्ग का हवाला देते हुए त्यागपत्र देने पर राजी किया, फिर भाई की नियुक्ति के नाम पर 25 लाख लिया, ज्वादन करने गए तो नियुक्ति पत्र फर्जी निकला

-नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन और नियुक्ति दोनों चुपके से निरस्त कर दिया

बस्ती। दर्ज कराए गए एफआईआर में मोहम्मद अंजुम पुत्र मुहम्मद इसराईल जो मदरसा हक्कुल इस्लाम मकतब अरबिया लालगंज बस्ती में सहायक अध्यापक थे। कहा कि मैं अक्सर पिता के साथ उनके साथ मदरसा आता जाता था। इस दौरान उनका परिचय जमील अहमद जो मदरसा के प्रबन्धक है से हुई। इनके कहा गया कि आप के पिता बुजुर्ग हो गये हैं तथा बीमार रहते है, आप उनसे बात करके उन्हे त्याग पत्र दिलवा दो, मैं उनके स्थान पर आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य जिसे आप चाहे शिक्षक के पद पर नियुक्त कर दूंगा । इसके बाद पिता को राजी किया और छोटे भाई मोहम्मद आजम की नियुक्ति पर रजामंदी हुई। प्रबन्धक जमील अहमद की बात पर विश्वास करके 30 जून .2023 को पिता को त्याग पत्र दिला दिया। प्रबन्धक द्वारा यह कहा गया कि भाई की नियुक्ति का मैं 2500000 (पच्चीस लाख) रूपये लूंगा। चूंकि मामला भाई की नौकरी की बात थी, इसलिए उनका शर्त मान लिया। प्रबन्धक द्वारा 15 जून 2023 को नियुक्ति का विज्ञापन निकाला गया। जिसमें अपने भाई का आवेदन पत्र जमा कराया तथा प्रबन्धक से हुई वार्ता के क्रम में उनपर विश्वास करके विभिन्न तिथियों में 1500000 (पन्द्रह लाख) रूपये नगद उन्हें और उनके सहयोगियों के माध्यम से दे दिया। यह पैसा प्रबन्धक के कहने पर प्रथम किस्त उनके सभी गलत काम में सहयोगी मदरसे के शिक्षक मोहम्मद एहसान को मदरसे में पांच लाख, प्रबन्धक के पुत्र शहबाज उर्फ सोनू कुसौरा स्थित फिरदौस कलेक्शन दुकान पर तीन लाख, कुसौरा स्थित फिरदौस कलेक्शन दुकान पर पुनः दो लाख जमील अहमद ने खुद लिया। 11 अगस्त 2023 को प्रबन्धक द्वारा अपने मकान पर बुलाकर बचे हुए पांच लाख अपने साले सुलेमान पुत्र मोहम्मद हुसैन को दिलाया तथा भाई का कूटरचित एवं फर्जी नियुक्ती पत्र प्राप्त कराया और कहा कि 12 अगस्त 2023 को सुबह मदरसा पर उपस्थित होकर ज्वाइनिंग कर लेना, जब 12 अगस्त 2023 को  भाई को लेकर मदरसे पर ज्वाइन करने पहुचा तो पता चला कि ये नियुक्ति पत्र फर्जी है और 11 अगस्त 2023 को ही प्रबन्धक द्वारा नियुक्ति हेतु जारी विज्ञापन तथा नियुक्ति प्रक्रिया निरस्त कर दिया गया। इसके सम्बन्ध मे उनसे इसके बारे में पूछा तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिये। पैसे वापस मांगने लगा तो पैसा न देते हुए उन्हे गाली गुप्ता देते हुए भगा दिया। इसके बाद एसपी से मिलकर एफआईआर दर्ज कराने के लिए अपील किया। एसपी के आदेश पर

प्रबंधक मदरसा हक्कुल इस्लाम मकतब अरबिया लालगंज बस्ती जमील अहमद पुत्र स्वः मुहम्मद अली उर्फ घिराऊ हालमुकाम स्टेशन रोड थाना पुरानी बस्ती जिला बस्ती, मोहम्मद एहसान पुत्र हशमुल्लाह निवासी ग्राम सिरसिहवा पोस्ट मीरगंज जनपद सन्तकबीरनगर, शहबाज उर्फ सोनू पुत्र जमील अहमद निवासी स्टेशन रोड थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती एवं सुलेमान पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी मंगल बाजार थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

You can share this post!

धीरसेन ने की नंदलाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग

गला दबाया फिर भी ‘बशीर’ ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और हिंदुस्तान मुर्दाबाद का नारा नहीं लगाया!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments