Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

मूढ़ा बनाने के कच्चे माल में लगी आग

गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़

मूढ़ा बनाने के कच्चे माल में लगी आग

गढ़मुक्तेश्वर। मोहल्ला सेगेवाला में छत पर रखे सैंटों (मूढ़ा बनाने का कच्चा माल) में बुधवार की शाम आग लग गई। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सेगेवाला निवासी लता देवी ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसने बताया कि उसके पति की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है। जिसके बाद से वह मूढ़े बनाकर पालन-पोषण कर रही है। उसने मूढ़े बनाने के लिए उपयोग में आने वाले सैंटे अपने मकान की छत पर रखे हुए हैं। बुधवार को कुछ शरारती तत्वों ने उसमें आग लगा दी। छत से आग की लपटे और धुंआ उठते देख पड़ोसियों ने उसे जानकारी दी। उसने पड़ोस में रहने वाले लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन आग की चपेट में आने से करीब दो लाख रुपये का कच्चा माल जलकर राख हो गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

You can share this post!

गन्ना पेराई को लेकर सिंभावली मिल ने दूसरा नोटिस किया चस्पा

पुलिस की मुस्तैदी के चलते होली पर शांति व्यवस्था रही कायम

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments