Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

नहीं रहा किसी का खौफ, फेल हुई कानून व्यवस्था

नहीं रहा किसी का खौफ, फेल हुई कानून व्यवस्था

बस्ती। जिले में कानून व्यवस्था को लेकर जनता सवाल खड़ा कर रही है। जनता योगीजी और उनके नौकरषाहों से पूछ रही है, कि क्या जिले का कानून व्यवस्था इतना खराब हो चुका है, कि एक नागरिक निडर होकर चल भी नहीं सकता। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। छावनी थानाक्षेत्र के देवखर निवासी कृष्णा प्रसाद ने जो तहरीर दुबौलिया थाने में दी है, और जिस पर पांच लोगों के खिलाफ मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज हैं, को देखकर नहीं लगता कि कानून का राज बस्ती में चल रहा है।  

दर्ज मुकदमें के अनुसार बैजलपुर के पास दबंगों ने झाड़ी में छुपकर कृष्णा प्रसाद पुत्र जग्गी को रोका सूनसान रास्ता देख पांच दंबगों ने बुरी तरह पिटाई कर दी। मामला प्रधानी चुनाव को लेकर माना जा रहा है। राहगीरों की मदद किसी तरह जान बचाकर निकले। अस्पताल पहुंचाया गया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मरा जानकर छोड़ दिया। बुरी तरह लहुलूहान कर दिया था। मारने वालों में सुनील पंडित पुत्र झिनकू प्रसाद, रणविजय सिंह पुत्र अमर सिंह, हमेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह, यशवंत सिंह, यषपाल सिंह पुत्र हीरा सिंह का नाम षामिल है। इन लोगों पर आरोप हैं, कि पीड़ित को हाकी और डंडे से की पिटाई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर नामजद आरोपियों की तलाष कर रही है।

You can share this post!

ओमवीर अस्पताल में पत्रकार जाएं पांच हजार ले आएं

ड्रोन कैमरा हाईटेक चोर बना रहे हैं गांव को निशाना!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments