Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

नेशनल ह्यूमन राइट्स सोशल जस्टिस काउंसिल ऑफ इंडिया चंडीगढ़ सदस्य श्री कमलजीत सिंह पंछी की अध्यक्षता में 8 मार्च आनंद कॉम्प्लेक्स सेक्टर-17 चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में में एकत्रित हुए

चंडीगढ़ 

नेशनल ह्यूमन राइट्स सोशल जस्टिस काउंसिल ऑफ इंडिया चंडीगढ़ के सदस्य श्री कमलजीत सिंह पंछी की अध्यक्षता में 8 मार्च 2024 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आनंद कॉम्प्लेक्स सेक्टर-17 चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में में एकत्रित हुए। इस अवसर पर सदस्यों ने सर्वसम्मति से जरूरतमंद गरीब परिवार को जिनकी बेटी की शादी शीघ्र ही होने वाली है को 11 नग बहुत अच्छी गुणवत्ता के नए लेडीज सूट और सागन के रूप में नकद राशि देने का निर्णय लिया।

 सुनील कुमार पांडेय

श्री अनिल वोहरा चेयरमैन और एलसी अरोड़ा जनरल सेकरी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस यह मनाने का दिन बन गया है कि महिलाएं समाज में कितनी दूर आ गई हैं ! महिलाओं के बिना हमारी दुनिया का कोई मतलब नहीं होता। अद्भुत कोमलता के साथ पूर्ण सामंजस्य में मौजूद उनका साहस हर दिन हमारी दुनिया को बचाता है।

श्री कमलजीत सिंह पंछी ने कहा कि अब समय आ गया है कि महिलाएं आगे आएं और समाज में अपनी अलग पहचान बनाएं, वर्तमान में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसमें महिलाओं ने अपनी भागीदारी नहीं दिखाई हो। हम बड़े पैमाने पर समाज में महिलाओं के अमूल्य योगदान को पहचानते हैं और उनकी सराहना करते हैं। पंछी ने इस नेक काम में पूर्ण समर्थन और योगदान के लिए उन सदस्यों की भी सराहना की जो समारोह में मौजूद थे।

अध्यक्ष अनिल बोहरा सेक्टर 17 चंडीगढ़

You can share this post!

आरटीओ ऋतु सिंह ने जीता गोल्ड, रजत पदक

निगम की वित्त एवम अनुबंध समिति के लिए भाजपा के तीन नामांकन

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments