Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

पूरे जिले में आजादी दिवस मनाने की धूम रही

पूरे जिले में आजादी दिवस मनाने की धूम रही


बस्ती। नवयुग ऑटो सेंटर मालवीय रोड पर स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश के पूर्व आईएमए एवं वर्तमान अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव रहें, इस अवसर पर डा. नवीन कुमार, डा. शशि सहित अन्य लोग मौजूद रहे। देश की आजादी के पवित्र पर्व पर ग्राम पंचायत शेखपुरा के सफाई कर्मी सूरज चक्रवर्ती के द्वारा गांव के कचरे से निर्मित मां भारती की प्रतिमा की प्रभात फेरी निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता एवम् पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

मण्डलायुक्त कार्यालय पर मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने ध्वजारोहण किया और सभी ने राष्ट्रीय तिरंगे का अभिवादन किया, राष्ट्रगान गाया गया। उन्होने सभाकक्ष में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम स्वतंत्र एवं सुखद वातावरण में नये बदलाव के साथ कार्य कर रहे है। आज के इस पुनीत अवसर पर हमें संकल्प लेना है कि हम सभी तकनीकी विकास पर विशेष ध्यान दें ताकि हम संतुलित शक्ति में पूर्ण विकसित हो जायें। 

अपर आयुक्त प्रशासन मनोज कुमार तिवारी, अपर आयुक्त न्यायिक सुरेन्द्र प्रसाद यादव, संयुक्त विकास आयुक्त कमलाकान्त पाण्डेय, अपर आयुक्त वित्त आत्म प्रकाश बाजपेयी, डीडी पंचायत समरजीत यादव ने भी सभा में अपने-अपने विचार व्यक्त कियें। सभाकक्ष में जीजीआईसी की छात्रा अनुष्का, नमिता तिवारी, पलक सोनी, रीत तुलस्यान, नुसरत फातिमा द्वारा शिक्षिका श्यामा देवी के नेतृत्व में ‘‘एक बार सलामी दें दो उन जवानों के लिए‘‘, देश भक्ति पूर्ण गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। मण्डलायुक्त द्वारा सभी छात्राओं व शिक्षिका को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर न्याय सहायक रमेश चन्द्र कन्नौजिया, वैक्तिक सहायक बजरंग बली पाण्डेय, शैलेष श्रीवास्तव, संदीप यादव, अनुपम चौधरी, सुहेल अहमद, समीम अहमद, राजेश रसाल, ओम प्रकाश चौधरी, अमित उपाध्याय, सलभ श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

कलक्ट्रेट परिसर में डीएम रवीश गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीयध्वज का अभिवादन करते हुए सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया तथा राष्ट्रीय एकता संकल्प दिलाया गया। तत्पश्चात् उन्होने राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर जी.जी.आई.सी. की छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी तथा कलक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत बोर्ड पर हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर उन्होने गॉधी कला भवन में पहुॅचकर महात्मा गॉधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा परिसर में पौधरोपण भी किया।

 कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने संविधान पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला तथा अपने सम्बोधन में कहा कि इस वर्ष हम आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे है। राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर सेनानियों को याद करते हैं तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। एक सरकारी अधिकारी कर्मचारी के रूप में हमें जो दायित्व सौपा गया है, उसका भलीभॉति निर्वहन करें। हमारे सामने जो भी व्यक्ति समस्या लेकर आये, हम उसकी समस्या को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसकी समस्या का निदान करें। अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने स्वतंत्रता बलिदानियों को याद करते हुए कहा कि आज हम उन्ही के कारण स्वतंत्र देश में रह रहे है। अधिकारीगण बड़ी आबादी में परीक्षा पासकर लोगों के बीच में आते है, उन्हें आम जनमानस के प्रति मृदुभाषी रहना चाहिए तथा अपने दायित्व का पूरी निष्ठा एवं ईमानादरी से कार्यो का निर्वहन करना चाहिए। कार्यक्रम में सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, एसडीएम न्यायिक शशि चन्द्र द्विवेदी, रश्मि यादव, ओएसडी रमाशंकर पटेल, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, नाजिर जितेन्द्र श्रीवास्तव, सरदार जगवीर सिंह, आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन, जीजीआईसी शिक्षिका मानवी सिंह सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

You can share this post!

न रक्बा बढ़ा और न किसान ही बढ़े तो फिर दोगुना खाद गया कहां?

प्रधान सरनागी जय हरगोविंद सिंह पर जानलेवा

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments