Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
देश

प्रेमिका के चक्कर में पत्नी को सिरप में जहर मिलाकर पिलाया, घर में तड़पता छोड़ा, हुई मौत

प्रेमिका के चक्कर में पत्नी को सिरप में जहर मिलाकर पिलाया, घर में तड़पता छोड़ा, हुई मौत

आरोपी पति की किसी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी वजह से दोनों पति-पत्नी में विवाद रहता था. जिसके बाद आरोपी पति ने उसे दवाई में जहर दे दिया.

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां प्रेम प्रसंग के चलते पति ने पत्नी को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. घटना रविवार रात दस बजे के करीब की है. आरोपी ने पत्नी को पीने की दवाई में जहर निकलाकर पिला दी. पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर हत्या का मुक़दमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. 

ये घटना कुण्डा के हथिगवां थाना क्षेत्र के सरैंया प्रवेशपुर की है जहां रहने वाले प्रवीण पाण्डेय की शादी थाना क्षेत्र की ही अहिबरनपुर गांव की सन्नू देवी से 2017 में हुई थी.  दोनों के दो बच्चे हैं. बेटे की उम्र 4 साल और बेटी की उम्र 5 साल है. प्रवीण का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी वजह से पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था. रविवार को आरोपी पति ने दवाई में जहर मिलाकर पत्नी को पिला दिया. 

पत्नी को भरोसा हो इसके लिए उसने थोड़ी सी दवाई मां को भी दे दी. इस बीच जब दोनों की तबीयत बिगड़ी तो वो पत्नी को छोड़कर मां को अस्पताल ले गया. जबकि पत्नी के भाई को उसकी तबीयत की ख़बर दे दी. जब सन्नू का भाई नीरज मिश्रा वहां पहुंचा तो वो उसे अस्पताल ले गया. लेकिन तब तक देर हो गई थी. सन्नू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

दवाई में जहर मिलाकर पिलाया

नीरज मिश्र ने बताया कि जब वह अपनी बहन को प्रयागराज ले गया तो वह होश में थी और उसने बताया कि पति प्रवीण कौशाम्बी से आयरन का सिरप लाया था. उसमें पहले से ही जहर मिला रखा था. उसे विश्वास में लेने के लिए वह दवा अपनी मां को भी थोड़ा सी पिलाई, उसके बाद उसे चार चम्मच पिला दी. नीरज के मुताबिक जब दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो प्रवीण पहले ही अपनी मां को ले गया. जिसकी वजह से उसकी मां की जान बच गई. 

नीरज मिश्रा ने बताया कि आरोपी प्रवीण पाण्डेय कुरियर कंपनी में काम करने से पहले कोचिंग पढ़ाया करता था. इसी दौरान वो कुण्डा की ही मुस्कान नाम की लड़की के संपर्क में आया. पहले वो उससे बहन मानकर राखी भी बंधवाता था. लेकिन फिर दोनों लिव इन रिलेशन में आ गया. उसी के चक्कर में उसने अपनी पत्नी को जहर पिलाकर मार डाला. मायके पक्ष के लोगों ने खुलेआम कहा कि प्रवीण अपनी मां और पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता था ताकि वह अपने मन की कर सके.

You can share this post!

सपना चौधरी का नाम तो आपने सुना ही होगा. हरियाणा की फेमस डांसर और एक्ट्रेस सपना

शिक्षकों की सैलरी IAS अधिकारी की तुलना में ज्यादा होनी चाहिए

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments