Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
ताज़ा खबर

पूर्व सैनिकों की एक मीटिंग गढमुक्तेशवर में गुरुद्वारा प्रांगण में हुई

पूर्व सैनिकों की एक मीटिंग गढमुक्तेशवर में गुरुद्वारा प्रांगण में हुई

हापुड़ अनुज चौधरी 

अध्यक्षता सूबेदार मेजर ओम बीर सिंह व संचालन कैप्टन राजेश चौधरी - जिलाध्यक्ष भारतीय पूर्व सैनिक संघ ने किया। मीटिंग का मुख्य विषय आगामी लोकसभा निर्वाचन में पूर्व सैनिकों की भूमिका पर हुई। मुख्य वक्ता वारंट आफिसर मनबीर सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान अवश्य करें ताकि राष्ट्र निर्माण में हमारी भागीदारी हो। गाजियाबाद से जनरल वी के सिंह का टिकट नहीं होने पर पूर्व सैनिकों की भावनाऐं आहत हुई है, परंतु किसी भी पार्टी द्बारा लिए गए निणिॆय का हमें सम्मान करना चाहिए। राजनैतिक दलों द्बारा पूर्व सैनिकों की उपेक्षा हमारी एकता का अभाव है हमें संगठित होकर अपनी ताकत दिखानी चाहिए। कैप्टन राजेश चौधरी ने कहा कि पूर्व सैनिकों को मतदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए। जे डबल्यू ओ जयपाल सिंह, सूबेदार जगहदीश चौहान व मनोज प्रधान द्बारा भी अपने विचार रखकर इसका सर्मथन किया।  हवलदार आदिल ने कहा कि हमें इसके लिए पूर्व सैनिकों को बढ चढ कर हिस्सा लेना चाहिए।

You can share this post!

क्षेत्राधिकारी व थानाप्रभारियों द्वारा मय पुलिस बल अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील एवं मस्जिदों पर उपस्थित रहकर आमजन को सुरक्षा का अहसास कराते हुए जुमा की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया।

1392 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments