Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

पूर्व विधायक संजय जायसवाल ने एक तीर से साधा दो निशाना

पूर्व विधायक संजय जायसवाल ने एक तीर से साधा दो निशाना

-बीडीओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर इन्होंने प्रमुख को भी चपेट में लिया है, मुख्यमंत्री से विकास कार्यों के जांच की मांग

बस्ती। वैसे रुधौली के बीडीओ का भ्रष्टाचार कोई नया नहीं है। यह पहले ऐसे बीडीओ होगें जिन्हें विकास से अधिक भ्रष्टाचार की चिंता रहती है। यह सिर्फ भ्रष्टाचार ही नहीं करते, बल्कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा भी देते है। ध्यान देने वाली बात हैं, कोई भी बीडीओ अकेले भ्रष्टाचार नहीं करता, जब तक उसमें प्रमुख षामिल नहीं होते। एक ताह से रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने एक तीर से दो निषाना साधा है। जांच होगी तो क्षेत्र पंचायत निधि की भी जांच होगी, और जब इस निधि की जांच होगी तो बीडीओ और प्रमुख दोनों फंसेगे। मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर खण्ड विकास अधिकारी, रुधौली, द्वारा क्षेत्र के तमाम विकास कार्यों में किये गये भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी एवं फर्जी भुगतान की जांच कराकर प्रभावी कार्यवाही का आग्रह किया है। भेजे पत्र में संजय प्रताप ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र रुधौली अन्तर्गत विकास खण्ड- रुधौली में क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान उनके संज्ञान में खण्ड विकास अधिकारी-रुधौली के द्वारा विभिन्न कार्यों में भ्रष्टाचार तथा धरातल पर बिना कार्य कराये लाखो रूपये का फर्जी भुगतान, विकास कार्यों के भुगतान में कमीशनखोरी आदि अनियमिताये किये जाने का मामला आया है। उन्हें बताया गया है कि  राम जानकारी मन्दिर नहुआ व ओस गिरिनाथ धाम में लगने वाला आरोवाटर प्लान्ट को व्यतिगत रूप से लगवाते हुए भुगतान हुआ है। केरौना गांव सहित क्षेत्र के अन्य ग्रामो में ग्राम पंचायत से हुए कार्य का भुगतान क्षेत्र पंचायत से हुआ। हसनी में नदी पर बांध निर्माण कार्य, जोधीजोत में साधन सहकारी समिति का मरम्मतीकरण कार्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरम्मत कार्य को बिना कराये ही लाखो रूपये का फर्जी भुगतान कराया गया है। बीडीओ रुधौली द्वारा ब्लाक कन्ट्रीजेन्सी का लाखो रूपये का भुगतान गलत तरीके से गैर जनपद गोण्डा के पुष्पा कान्ट्रेक्शन के नाम पर किया गया है जबकि जनपद में कई फर्म संचालित है। बहु उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिए रानीपुर का मरम्मतीकरण कार्य में फर्जी भुगतान और गनवरिया कला मेन रोड से महेश के खेत तक सीसी रोड निर्माण में फर्जी भुगतान हुआ है।  रायठ पिच रोड से सुबाष के घर तक एवं हसनी में फिरोज अली के घर से अब्दुल सलमान के घर तक इण्टर लॉकिंग, भरौली में नहर से गोली के घर तक पचारी कला में कनिक राम के घर से राम बुझारत के घर तक इण्टर लॉकिग विकास खण्ड में सोलर पैनल मरम्मतीकरण एवं परिसर में गिट्टी पटाई के नाम पर फर्जी भुगतान किया गया है। पूर्व विधायक ने पत्र में कहा है कि बीडीओ रुधौली द्वारा भ्रष्टाचार करते हुए करीब 52 लाख रूपये का फर्जी भुगतान कर राजस्व को आर्थिक क्षति पहुंचाई गयी है। उन्होने मांग किया है कि विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कराकर प्रभावी कार्रवाई कराई जाए। 

You can share this post!

42 लाख का गबन करने वाले विचित्रमणि वर्मा को मिला पुरस्कार

मिथिलेश निषाद’ के बाद ‘गीता देवी’ पर चलेगा ‘लोकायुक्त’ का चाबुक!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments