- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
बाराबंकी
बाराबंकी में दिल दहला देने वाली वारदात।
पति ने पत्नी का सिर धड़ से किया अलग।
पत्नी का कटा सिर और बांका लेकर थाने जा रहा था पति। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। पुलिस ने रास्ते में आरोपी पति को किया गिरफ्तार। पत्नी का सिर और बांका कब्जे में लिया। पत्नी के अवैध संबंधों के चलते वारदात की आशंका। आरोपी पति से पुलिस कर रही पूछताछ। नजारा देख पुलिसकर्मियों के फूले हाथ-पैर। मौका-ए-वारदात पर पहुंची भारी फोर्स। पत्नी के एक दूसरे युवक के साथ चल रहे रहे प्रेम संबंधों के चलते नाराज रहता था पति अनिल। मिस्त्री का काम करता है आरोपी पति, काम पर जाने के बाद फिर वापस आया था घर। कमरे के अंदर बुलाकर बांके से काटा पत्नि का सिर, मृतक महिला का एक पुत्र। वारदात के बाद मौके पर परिवार वालों में मचा कोरहाम, सभी का रो-रोकर बुरा हाल। दोनों की शादी को हो चुके थे आठ साल। कई सालों से परिवार से अलग रहते थे पति-पत्नी।
बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बसारा गांव की पूरी वारदात।।
0 Comment