Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

पत्रकारों’ की ‘समस्याओं’ को लेकर ‘कमिश्नर’ को सौंपा ‘ज्ञापन

पत्रकारों’ की ‘समस्याओं’ को लेकर ‘कमिश्नर’ को सौंपा ‘ज्ञापन

-ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बस्ती मंडल की ओर से सीएम को संबोधित मांग पत्र दिया

बस्ती। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन मण्डलायुक्त अखिलेश कुमार सिंह को सौपा। कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष बलराम त्रिपाठी ने किया। इस दौरान बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर के पत्रकार भारी संख्या में मौजूद रहे। आयुक्त अखिलेश सिंह ने कहा कि पत्रकारों से संबंधित समस्याओं को आज ही मुख्यमंत्री को संदर्भित कर दिया जाएगा। प्रदेश महामंत्री संजय द्विवेदी ने मंडल स्तर पर भी जिला स्थाई समिति के गठन की मांग की। ज्ञापन में प्रदेश में पत्रकार मान्यता प्राप्त समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के दो-दो प्रतिनिधि सम्मिलित किया जाय। ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं(समाचार संकलन) के अध्ययन एवं निरुपण के लिए ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन किया जाय। ग्रामीण पत्रकार  एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कार्यालय हेतु दारुल शफा अथवा ओसीआर में स्थान आवंटित किया जाय। तहसील और ब्लॉक स्तर पर मान्यता के लिये किये गए प्राविधान में संशोधन करके मान्यता मानदंडों में आने वाले सभी दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं को मान्यता का मार्ग प्रशस्त किया जाय। परिवहन और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाय, गैर मान्यता प्राप्त ग्रामीण पत्रकारों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने हेतु प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना से आच्छादित किया जाने की मांग की गई है। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संजय द्विवेदी, जिलाध्यक्ष बस्ती अवधेश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष सिद्धार्थनगर आलोक श्रीवास्तव,जिलाध्यक्ष संतकबीरनगर सौरभ कुमार त्रिपाठी, महेन्द्र श्रीवास्तव, मुहम्मद परवेज अख्तर, सगीर खकसार, डा. एस.के. सिंह, राजेश सिंह विशेन, विवेक मिश्रा, दुर्गेश ओझा, रितेश बाजपेयी, राजेन्द्र दुबे, बेचू लाल अग्रहरी, संतोष कसौधन, अतुल सिंह, रबल कमलापुरी, आलोक मिश्रा, महबूब पठान, अतीक अहमद, राजेश सिंह, राजेश पांडेय, जी एच कादिर, राम पूजन सोनी, अश्विनी पाण्डेय, सतीश मिश्रा, परशुराम वर्मा, शैलेन्द्र उपाध्याय, उदयभान सैनी, सुशील दुबे, एजाज अहमद, खगेन्द्र नाथ मिश्रा, करीम मेहदावली सहित भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

You can share this post!

पटेलजी’ की ‘दूरदृष्टि’ और नेतृत्व से ‘भारत’ आज विश्व ‘पटल’ पर ‘खड़ा’ःविवेकानंद

रेप’ की शिकार ‘नाबालिग’ ने जब ‘सुलह’ नहीं किया तो ‘कोर्ट’ से ‘ही’ उठा ‘लिया’!

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments