- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
राजीव कुमार सिंह को दिल्ली मेट्रो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर प्रधानमंत्री के खिलाफ ग्राफिटी लिखने के मामले में आरोपी राजीव कुमार सिंह को दिल्ली मेट्रो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजीव उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस ने 23 जनवरी की घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी की मदद से उसे पकड़ा और मामला दर्ज किया।
पूछताछ में राजीव ने बताया कि 23 जनवरी को वह ललित कला अकादमी गया था और वहां से निकलने के बाद मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पहुंचकर दीवार पर ग्राफिटी बनाई। उसने स्वीकार किया कि वह अक्सर सड़क किनारे पिलर्स पर ड्रॉइंग बनाता है और "POPA" अपने हस्ताक्षर के रूप में इस्तेमाल करता है।
राजीव ने जामिया मिलिया इस्लामिया से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की डिग्री हासिल की है और फिलहाल वजीराबाद के एक स्कूल में अध्यापक के तौर पर कार्यरत है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
0 Comment