Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

रामदरबार की बेटी मेहक ने जीता स्वर्ण पदक

रामदरबार की बेटी मेहक ने जीता स्वर्ण पदक

संवाददाता सुनील कुमार पांडेय 

यह अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि रामदरबार की होनहार बेटी मेहक ने Inter School State Competition में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक (Gold Medal) अपने नाम किया।

मेहक ने अपनी मेहनत, अनुशासन और लगन के बल पर मेहक ने सीनियर प्लेयर मनजोत कोर को 5/0 से  हराया और गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा किया यह उपलब्धि हासिल कर न केवल अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे रामदरबार क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

यह सफलता उनके उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है और अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।

 इस अवसर पर परिवार और समाज ने मेहक को हार्दिक शुभकामनाएँ और आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में इसी प्रकार नई ऊँचाइयों को छुएं।

विशेष धन्यवाद कोच साहब को, जिनकी मेहनत और मार्गदर्शन से यह उपलब्धि संभव हुई। साथ ही सुनील भाई की मेहनत और समर्पण ने भी मेहक को इस मुकाम तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई।

You can share this post!

भगवान परशुराम भवन सैक्टर 37 सी चंडीगढ़ में श्रीमद्भागवत कथा शुभारम्भ

चंडीगढ़ में हो रहे इंटर स्कूल स्टेट टूर्नामेंट में चंडीगढ़ की राबिया अंडर 14 गर्ल्स

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments