- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद मुंह से निकलने लगा खून, 5 लोगों की हालत बिगड़ी...
FIR दर्ज
गुरुग्राम के सेक्टर -90 में स्थित laforestta कैफ़े में खाना खाने गए लोगो को वेटर द्वारा दिए गए माउथ फ्रेशनर खाने से मुंह से खून निकलने का मामला सामने आया है। खून निकलने के साथ ही उनको उल्टी भी हुई है। खेड़कीदौला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। माउथ फ्रेशनर खाते ही मुंह से निकलने लगा खून
पुलिस मामले की जांच में जुट गई। नोएडा निवासी अंकित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ सेक्टर-90 में एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। खाना खाने के बाद उन्हें माउथ फ्रेशनर दिया था। माउथ फ्रेशनर के खाने के बाद सभी के मुंह से खून निकलने लगा।शिकायतकर्ता ने ही माउथ फ्रेशनर नहीं खाया था। उनका आरोप है कि रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने उनकी कोई मदद नहीं की। जब उन्होंने माउथ फ्रेशनर का पैकेट चिकित्सक को दिखाया तो उन्होंने बताया कि यह एक सूखी बर्फ है। यह एसिड का काम करती है और जानलेवा भी साबित हो सकती थी।
0 Comment