Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

रात में हो रही यूरिया खाद का कालाबाजारी

रात में हो रही यूरिया खाद का कालाबाजारी  

बस्ती। समिति के सचिव जब दिन के उजाले में और किसानों की मौजूदगी में खाद की कालाबाजारी नहीं कर पाते तो रात के अंधेरें में कर रहे है। परसरामपुर समिति पर रात में मोमबत्ती जलाकर खाद की कालाबाजारी होने का खुलासा हो चुका है, और अब यही काम चिलमा सबई परसन सहकारी समिति के सचिव कर रहे है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ। खाद की लदी टाली 12 अगस्त की रात लगभग 8.30 बजे कप्तानगंज से नगर रोड पर दुबौली मिश्र के आगे ले जाते देखा गया। सवाल उठ रहा है, कि जहां पर एक-एक बोरी खाद के लिए किसान परेशान हैं, वहीं पर टाली भर के खाद कहां से आ गया और रात में टाली से जा रहा है। गांव वालों ने खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। एआर या फिर जिला कृषि अधिकारी से इस लिए शिकायत नहीं की गई क्यों कि किसानों को मालूम हैं, कि ऐसे अधिकारी से शिकायत करने से क्या फायदा जिनके संरक्षण में सचिव लोग खाद की कालाबाजारी कर रहे है।

You can share this post!

क्यों नहीं खाद का कारोबार समितियों के सदस्यों के साथ किया?

मरीजों के खलनायक बने डा. अजित नायक

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments