Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

रोटरी, रोट्रैक्ट व इनरव्हील क्लब ने मनाया अन्नपूर्णा दिवस।

रोटरी, रोट्रैक्ट व इनरव्हील क्लब ने मनाया अन्नपूर्णा दिवस।

स्वाभिमान के साथ जीना सिखाना रोटरी का लक्ष्य - संजीव जिंदल।

लाडवा, 1 जुलाई (नरेश गर्ग): शहर की अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी, रोट्रैक्ट व इनरव्हील क्लब ने रोटरी अन्नपूर्णा दिवस मनाया। प्रोजेक्ट चेयरमेन विनोद गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी, रोट्रैक्ट व इनरव्हील में अंतर्राष्ट्रीय प्रधान से लेकर क्लब प्रधान तक किसी भी प्रधान का सत्र 1 जुलाई से 30 जून तक एक साल के लिए होता है जिसके तहत नया रोटरी सत्र, रोटरी अन्नपूर्णा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

रोटरी, रोट्रैक्ट व इनरव्हील क्लब लाडवा की तरफ से भी इसके अंतर्गत बाबा बंसी वाला वृद्धाश्रम में रोटरी अन्नपूर्णा दिवस मनाया गया जिसमें उनके द्वारा वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को भोजन कराया गया व वृद्धाश्रम के बाहर भंडारा लगाया गया। बाबा बंसी वाला वृद्धाश्रम के प्रधान विकास सिंघल ने तीनो क्लबों के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए वृद्धाश्रम में किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। वृद्धाश्रम के आचार्य द्वारा तीनो क्लबों के प्रधानों से रोटरी नव सत्र प्रारम्भ होने पर पूजन कराया गया और क्लब के सदस्यों द्वारा बुजुर्गों को भोजन कराने के साथ साथ बुजुर्गों से उनकी जरूरतें पूछ कर उन्हें पूरी करने का आश्वासन दिया गया और साथ ही उनसे काफी तरह के विचार साँझा किये। रोटरी के नवनियुक्त प्रधान संजीव जिंदल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि रोटरी का लक्ष्य केवल जरूरतमंद की जरुरत को पूरा करना नहीं वरन उन्हें स्वाभिमान के साथ जीना सिखाना भी है क्योंकि अगर इंसान का स्वाभिमान जिन्दा रहेगा तो ही कोई भी व्यक्ति इस समाज में जी सकता है और तरक्की कर सकता है। उन्होंने रोटरी द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया व हरसंभव सहयोग के लिए विश्वास दिलाया। इनरव्हील प्रधान मोनिका बंसल ने कहा कि सभी को बड़ों का आदर करना चाहिए ताकि उन्हें उनका आशीर्वाद मिल सके क्योंकि बड़ों के आशीर्वाद से बड़े से बड़े काम चुटकियों में हो जाते हैं। रोट्रैक्ट प्रधान गर्वित धवन ने बुजुर्गों से उनके परिवार को लेकर विचार सांझे किये। इस अवसर पर रोटरी सचिव दुर्गेश गोयल, रोट्रैक्ट सचिव वंश गर्ग, इनरव्हील सचिव रविन्दर कौर, अमित सिंघल, राकेश खुराना, रविकांत गिरधर, नरेंदर सिंघल, गुरप्रीत कौर, परमीत कौर देव, प्रोमिला कवात्रा, दीपिका गोयल, निर्मल खुराना, अंजलि गोयल, शुभम सिंघल व सुमित गोयल सहित तीनों क्लबों के अन्य सदस्य, वृद्धाश्रम के पदाधिकारी, कर्मचारी व बुजुर्ग उपस्थित थे।

You can share this post!

गांव बपदा के पंचायती जोहड़ का पानी ओवरफ्लो होने के कारण किसानों के खेतों में जा रहा

नशा केवल शरीर को नहीं बल्कि हमारे परिवार को भी बर्बाद कर देता है: राजेश

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments