Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
क्राइम

रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर भड़के राहुल गांधी, UP पुलिस पर लगाए ये आरोप

रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर भड़के राहुल गांधी, UP पुलिस पर लगाए ये आरोप

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार (20 अगस्त) को रायबरेली में उस दलित युवक के परिवार से मुलाकात की जिसकी गोली मारकर हत्या की गई. राहुल ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में पुलिस पर भी कई आरोप लगाए.

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दलित युवक की हत्या के मामले पर कांग्रेस उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साध रही है. इस कड़ी में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार (20 अगस्त) को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के नसीराबाद में दलित युवक के परिवार से मिलने पहुंचे.

रायबरेली में सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या के मामले पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'यहां पर जो सभी लोग हैं वो न्याय मांग रहे हैं क्योंकि एक दलित युवा को जान से मारा गया है. पूरे परिवार को धमकाया गया है, एक व्यक्ति को मारा गया है लेकिन यहां कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.'

राहुल गांधी ने लगाया ये आरोप

राहुल गांधी ने कहा, 'यहां के SP मास्टरमाइंड पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, छोटे-छोटे लोगों को पकड़ रहे हैं. मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में हर वर्ग का आदर हो और न्याय सबको मिले. जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम पीछे नहीं हटने वाले हैं.'

कौन-कौन रहा मौजूद?

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई अध्यक्ष अजय राय ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि राहुल गांधी दोपहर करीब एक बजे अमेठी जिले के हवाई अड्डे पर उतरे और वहां से रायबरेली के नसीराबाद के लिए रवाना हुए, जहां हाल में एक दलित युवक की हत्या कर दी गई थी. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी के साथ अजय राय और कांग्रेस के उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय, राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे.'

युवक को मारी गोली

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलोन इलाके में 11 अगस्त को कुछ स्थानीय लोगों के साथ विवाद के बाद अनुज पासी (22) नामक एक दलित युवक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के अनुसार इस सिलसिले में अब तक कम से कम छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

You can share this post!

भारत-जापान के बीच होने जा रही बड़ी डील, हिंद महासागर में भारतीय नौसेना होगी मजबूत, बौखला सकता है चीन

रिमांड पर लिए गए अवनीश से साउथ जोन की पुलिस ने की छह घंटे पूछताछ, कबूले 12 वसूलीबाजों के नाम

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments