Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

सचिव साहब बताइए, क्यों नहीं हुई सीलिगं की कार्रवाई

सचिव साहब बताइए, क्यों नहीं हुई सीलिगं की कार्रवाई

स्ती। बीडीए के सचिव अगर किसी अवैध निर्माणधीन भवन को सील करने का निर्देष देते हैं, और उसके बाद भी अगर सील नहीं होता तो है, तो सवाल तो पूरे बीडीए पर उठेगा। एक माह से अधिक समय हो गया, लेकिन अभी तक बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण कराने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई, कार्रवाई तो छोड़िए निर्माण जारी हैं। सचिव के निर्देष के बाद भी अगर निर्माण नहीं रुकता या फिर सील नहीं होता तो इसके लिए पूरी तरह सचिव को ही जिम्मेदार माना जाएगा। यह निर्माण रौता चौराहा अमहट उर्फ बैरियहवा पुलिस चौकी के ठीक पीछे में मकान नम्बर 425 वार्ड नम्बर आठ में रमेश चन्द्र, महेश चन्द्र पुत्र स्वर्गीय भगवानलाल सहाय द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराया, जा रहा है। इस सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) एवं सचिव विकास प्राधिकरण ने सात दिन के भीतर जबाब मांगते हुये भवन को सील बंद किए जाने का निर्देश 14 नवम्बर 2024 को दिया था। इसके बावजूद न तो भवन सील किया गया न ही कोई कार्रवाई की गई। इस सम्बन्ध में रौता चौराहा निवासी हनुमन्त लाल पुत्र स्वर्गीय हीरालाल ने अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) एवं सचिव विकास प्राधिकरण को 29 नवम्बर को पत्र देकर आग्रह किया कि मनमाने अवैध निर्माण को रोका जाय। एडीएम ने जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बावजूद यथा स्थिति बनी हुई है। मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई कर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराते हुये सील किया जाए। इसी तरह के ना जाने कितने मामले हैं, जिनपर बीडीए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, क्यों नहीं कर रहा है, यह सवाल बना हुआ है। जबतक अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, अवैध निर्माण करने वालों का मनोबल बढ़ेगा, और इसके लिए बीडीए के लोग ही जिम्मेदार है। बीडीए जब तक कार्रवाई नहीं करेगा उसका राजस्व नहीं बढ़ेगा।

You can share this post!

कृषि विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में हो रहा खाद की कालाबाजारी

सीआरओ ने किया एचडीएफसी बैंक का उदघाटन

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments