- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
सीएमएस ने डाक्टर के मुंह पर जोरदार जड़ा थप्पड़
-महिला अस्पताल बस्ती में दो चिकित्सकों के बीच विवाद,मामला पहुंचा थाने तक
बस्ती। महिला अस्पताल बस्ती में शुक्रवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब डॉ. तैय्यब अंसारी को सीएमएस डॉ. अनिल कुमार ने मुंह पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। देखते ही देखते सीएमएस का चेंबर डाक्टरों के बीच लड़ाई का अखाड़ा बन गया। पूरे अस्पताल में अफरातफरी मच गई, हर कोई कह रहा था, डाक्टर साहब मार खा गए। यह लड़ाई झगड़ा अगर दो नर्सो के बीच होता तो उतना बवाल नहीं मचता, लेकिन पहली बार पूरे प्रदेश में एक सीएमएस ने डाक्टर को अपने ही चेंबर में थप्पड़ जड़ा हो। मामला तो गंभीर माना ही जाएगा। डॉ. तैय्यब ने आरोप लगाया कि सीएमएस डॉ. अनिल कुमार ने उन्हें थप्पड़ मारा और महिला स्टाफ के साथ जोड़कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की। सूत्रों के अनुसार, दोनों चिकित्सकों के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को यह विवाद चरम पर पहुँच गया। घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर अपर जिलाधिकारी, सीएमओ और एसडीएम सदर तत्काल महिला चिकित्सालय पहुँच गए और हालात का जायजा लिया। वहीं, पीड़ित डॉ. तैय्यब अंसारी ने कोतवाली थाने पहुँचकर प्रार्थना पत्र दिया और पूरे मामले की जाँच की मांग की। मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ. तैय्यब अंसारी भावुक होकर रो पड़े और कहा कि वह कल से अस्पताल में कार्य नहीं करेंगे। दूसरी ओर सीएमएस डॉ. अनिल कुमार ने मीडिया के सामने किसी भी तरह का बयान देने से इनकार कर दिया। फिलहाल घटना की चर्चा पूरे अस्पताल परिसर में है और मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जाँच शुरू कर दी है।
0 Comment