- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
संजय चौधरी के जीजा बने पंडित, चमार, चौधरी, और मुस्लिम, जीजा हो तो ऐसा!
-जिला पंचायत अध्यक्ष के जीजाजी पं. परशुराम चौधरी उर्फ चमार खान ने भाईचारे का एक मिसाल कायम किया
-इन्होंने जो अपना जो विजिटिगं कार्ड छपवाया, वह उन लोगों को संदेश देता है, जो सिर्फ एक जाति की बात करते
बस्ती। न्याय मार्ग पर एक विजिटिगं कार्ड की खूब चर्चा हो रही है। यह सिर्फ विजिटिगं कार्ड ही नहीं बल्कि भाईचारे का एक ऐसा संदेश भी हैं, जिसकी आज समाज में बहुत ही जरुरी है। यह विजिटिगं कार्ड जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के जीजाजी का है। इस कार्ड पर माननीय पंडित परशुराम चौधरी उर्फ चमार खान छपा हुआ है। यानि जीजाजी चौधरी भी बने, पंडितजी भी बने, चमार भी बने और मुस्लिम भी बने। ऐसा लगता है, कि यह सभी धर्मो पर इनका विष्वास है। यह किसी एक वर्ग के होकर नहीं रहना चाहते। इस तरह का कार्ड छपाने के पीछे चाहें जो मंशा रही है, लेकिन देखकर लोगों का अच्छा लगा। कहा भी जा रहा है, कि अगर सब लोग ऐसे हो जाए तो कोई जाति की बात करेगा ही नहीं। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह से जब किसी पत्रकार ने राजपूत होने का एहसास कराया तो उन्होंने कहा भी कि मुझे सिर्फ राजपूत तक सीमित न करें, मैं हर धर्म की इज्जत करता हूं। कार्ड पर धनपती आश्रम जयपुरवा गांधीनगर का पता लिखा हुआ है। जब 9450558415 पर बात किया तो उनके भाई ने बताया कि भैया ने ऐसे ही कार्ड छपवा दिया।
0 Comment