Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

समाजसेवी पंकज लोधी की मानी मांग लोदी ने आत्मदाह का कार्यक्रम किया स्थगन

समाजसेवी पंकज लोधी की  मानी मांग लोदी ने  आत्मदाह का कार्यक्रम किया स्थगन

समाजसेवी पंकज लोधी की  मानी मांग लोदी ने  आत्मदाह का कार्यक्रम किया स्थगन  सर्व ज्ञात है कि बहादुरगढ़ को ब्लॉक बनाए जाने की मांग समाजसेवी  पंकज लोधी द्वारा लगभग 8  दस वर्षों से की जा रही जिसका शासन में प्रस्ताव तत्कालीन जिलाधिकारी अनिल  ढींगरा द्वारा उपलब्ध करा दिया गया था परंतु कुछ समय से चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिन पर 23 दिसंबर को विधायक हरेंद्र तेवतिया के गांव नूरपुर को ब्लॉक बनाने की चर्चाएं चल रही थी जिसमें जयंत चौधरी का भी सक्रिय रूप से भागीदारी जोरों पर थी वहीं समाजसेवी पंकज  लोधी ने  मुख्यमंत्री को पत्रावली भेज कर अवगत कराया की हापुड़ जिले को बने हुए लगभग 13 वर्ष हो चुके हैं परंतु अभी हापुड़ जिले में मात्र चार ब्लॉक हैं जबकि शासनादेश के अनुसार जिले के मानक पूरे करने के लिए जिले में 10 ब्लॉक होने अनिवार्य हैं इसलिए नूरपुर एवं बहादुरगढ़ दोनों को ब्लॉक बनाकर हापुड़ जिले के मानकों में बढ़ोतरी करें एवं जनहित कार्य करने का कृपा करें परंतु बहादुरगढ़ को ब्लॉक का कहीं दूर-दूर तक जीकर न आने की दिशा में समाजसेवी पंकज लोधी ने शनिवार को  उप जिलाधिकारी साक्षी शर्मा को मांग पत्र देकर कि यदि हापुड़ जिले में एक भी ब्लॉक बनता है एवं बहादुर ब्लॉक की घोषणा नहीं होती है तो समाज सेवी पंकज लोधी आत्मदाह करने के लिए मजबूर हो जाएंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की होगी क्योंकि संपूर्ण प्रकरण मुख्यमंत्री की जानकारी में एवं संज्ञान में है अनेकों बार फाइल मंत्रियों विधायकों सांसदों अधिकारियों को देने के उपरांत भी बहादुरगढ़ को ब्लॉक नहीं बनाना एवं कुछ ही समय में हापुड़ जिले में नया ब्लॉक अलग बना ने की चर्चाओं से समाजसेवी पंकज लोधी आहत हो गई जिससे परेशान  क्षुब्ध होकर आत्मदाह की घोषणा कर डाली समाज  सेवी पंकज लोधी की आत्मदाह की घोषणा के उपरांत से ही समस्त जिले में हड़कंप मच गया शासन प्रशासन के हाथ पैर फूल गए एवं सुबह से ही पंकज लोधी  के घर पर प्रशासन ने घेरा  डाल दिया इसके उपरांत समाजसेवी पंकज लोधी ने घर के आगे सड़क पर ही दरी बिछा कर बैठ गए  और  समय का इंतजार करने लगे इसके उपरांत प्रशासनिक अधिकारियों ने अवगत कराया कि आपकी मांग पर किसी प्रकार की भी ऐसी कोई घोषणा नहीं हो रही जिससे आपकी भावनाएं आहत होगी इसके उपरांत  समाजसेवी पंकज लोधी से आत्मदाह के कार्यक्रम को स्थगन कर ज्ञापन दिया तब जाकर शासन प्रशासन के जान में जान आई इस मौके पर रविंद्र जाटव मोंटी चौधरी चौधरी राजरानी मुन्नी देवी जेपी लोधी विजेंद्र सिंह ठेकेदार जय सिंह राणा जय किशन यादव उमेश लोधी विक्रम सिंह शोभित गर्ग कुंवर  पाल अड़ती संजय डिश जगदीश विमल शर्मा रविंद्र जाटव चंदन भारद्वाज   हर्षण प्रजापति हरपाल प्रजापति पूर्व सभासद वीरेश इत्यादि रहे

You can share this post!

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का हुआ आयोजन।

कनपटी पर तंमचा रखा, मारापीटा, पांच हजार, सोने की चैन, गाड़ी लेकर फरार

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments