- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
लखनऊ ब्रेकिंग
सपा और कांग्रेस के बीच एक बार फिर शुरू हुई बातचीत
समझौता लगभग तय, कभी भी ऐलान सम्भव----
सूत्रों का दावा, प्रियंका ने संभाली समझौते की डोर
प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से आज बात की और फिर उन्होंने अखिलेश यादव से बात की है.
कांग्रेस की तरफ़ से मुरादाबाद सीट की डिमांड ड्रॉप कर दी गई है.
आगे का बातचीत कांग्रेस के यूपी प्रभारी और समाजवादी पार्टी के बीच जारी है.
आज या कल में सीटों के बँटवारे का एलान हो सकता है.
अखिलेश येदव शाम तक मुरादाबाद से लौट कर आ जायेंगे
उसके बाद फायनल राउंड की बातचीत संभव है.
समाजवादी पार्टी ने वाराणसी से उम्मीदवार वापस लेने की बात कही है
कांग्रेस आलाकमान ने अखिलेश की दी हुई सीटों पर आखिर में सिर्फ दो बदलाव मांगे।
पहला- हाथरस सपा को वापस देकर सीतापुर दी जाए। सपा ने मान लिया।
दूसरा- बुलंदशहर या मथुरा में से एक सीट सपा ले ले और कांग्रेस को श्रावस्ती दे दें। इस पर सपा ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की बात कही है।
कांग्रेस आलाकमान अब संतुष्ट है। कभी भी समझौता होने का ऐलान सम्भव।
बनारस की सीट से सपा अपना उम्मीदवार वापस लेगी, बनारस कांग्रेस के ही खाते में रहेगी।
0 Comment