Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
देश

सपने में किसी की अर्थी देखना या किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होना, किस बात है संकेत

सपने में किसी की अर्थी देखना या किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होना, किस बात है संकेत

Swapna Shastra: सपने में व्यक्ति कई ऐसी चीजें देखता है जो उसके भय पैदा कर देती हैं तो कुछ खुशियां देती हैं. जानें सपने में अर्थी (Arthi) देखना और अंतिम संस्कार (Funeral) देखने का क्या अर्थ होता है.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो हमें आंतरिक खुशी या तृप्ति प्रदान करते हैं. वहीं कुछ सपने हमें डरा (Dangerous dreams) देते हैं. जो हम आम जीवन में देखते हैं कई बार वहीं हमारे सपनों में आते हैं. कुछ सपने कई दिनों तक मानसिक तौर पर हमें परेशान करते हैं लेकिन ज्यादातर सपनों को देखने के तुरंत बाद ही भूल जाते हैं.

सपने में अर्थी देखने का मतलब (Arthi in Dreams)

कई लोगों को सोते समय सपने में अर्थी (Arthi) दिखाई देती है तो वे घबरा जाते हैं. इसे वह अशुभ मान लेते हैं, जबकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में अर्थी देखना शुभ होता है. ये इस ओर इशारा करता है कि उस व्यक्ति की उम्र लंबी होगी.आपको अचानक कोई बड़ी खुशी या उपलब्धि प्राप्त हो सकती है.

सपने में अंतिम संस्कार देखना (Antim sanskar ke sapne)

अंतिम संस्कार (Funeral in dreams) का सपना देखना आपके जीवन में किसी चीज़ के खत्म होने का प्रतीक है, जैसे कि कोई रिश्ता या नौकरी. अंतिम संस्कार का सपना देखना यह दर्शाता है कि आपको कुछ ऐसा छोड़ देना चाहिए जो आपको जीवन में पीछे खींच रहा है. फिर चाहे वो नौकरी हो, रिश्ता हो या कोई वस्तु जिससे अब आपके लिए संतोषजनक नहीं है.

सपने में खुद को मरा हुआ देखना

स्‍वप्‍न शास्‍त्र के अनुसार सपने में खुद को मरा हुआ देखना भी शुभ संकेत है. इस स्वप्न का अर्थ है कि आपके जीवन की सभी समस्याएं जल्द ही खत्म होने वाली है. जल्द ही अच्छे दिन आने वाले हैं. किसी बड़े विवाद से आपकों मुक्ति मिलने वाली है.

सपने में चिता जलते हुए देखना

सपने में जलती हुई चिता देखना अशुभ माना गया है. स्‍वप्‍न शास्‍त्र के अनुसार, इस तरह का सपना संकेत देता है कि आपका किसी करीबी से झगड़ा हो सकता है. ऐसा सपना आए तो सभी से संभलकर व्‍यवहार करें.

यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि नहीं Tejyug.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

You can share this post!

मुंबई के जीआरपी कंट्रोल रूम पर एक अज्ञात शख्स ने कॉल कर धमकी दी. इसके बाद हड़कंप मच गया

स्कूल पर इजरायल ने रॉकेटों से हमला किया, जिसमें 100 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments