Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
खबरें हटके

सरकार शिक्षकों के बुढ़ापे की लाठी छीन रहीःउदय शंकर शुक्ल

सरकार शिक्षकों के बुढ़ापे की लाठी छीन रहीःउदय शंकर शुक्ल

-शिक्षक समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर धरना 13 को

बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने गुरूवार को शिक्षक भवन पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि देश, प्रदेश का शिक्षक इतिहास के कठिन दौर से गुजर रहा है। उस पर जिम्मेदारियां पहले से अधिक बढी है किन्तु अधिकार लगातार छीने जा रहे हैं। यहां तक कि बुढापे की लाठी पेंशन का लाभ हासिल करने के लिये अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा देश व्यापी आन्दोलन चलाया जा रहा है किन्तु केन्द्र और राज्य सरकारें  पुरानी पेंशन नीति बहाली को तैयार नहीं हो रही है। लम्बे संघर्ष के बाद केन्द्र सरकार ने ओ.पी.एस. के स्थान पर यूपीएस पेंन्शन योजना लागू किया है। यह आंशिक सफलता है। जब तक पुरानी पेंशन नीति की बहाली नहीं होती हमें एकजुट होकर संघर्ष जारी रखना होगा। प्रेस वार्ता के बाद आयोजित बैठक में सर्व सम्मत से राजकुमार सिंह को जिला संयुक्त मंत्री का दायित्व सौंपा गया। निर्णय लिया गया कि शिक्षक समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर 13 जनवरी को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया जायेगा।

संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय और सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालयों के रिक्त सभी पदों पर अध्यापकों की वरिष्ठता सूची जारी कराकर पदोन्नति की कार्यवाही कराया जायेगा। अध्यापकों के ई.एल. अवकाश को पोर्टल पर अपलोड करवाया जायेगा। किसी भी स्तर पर अध्यापकों का शोषण नहीं होने पायेगा। पत्रकारोें के प्रश्नोें का उत्तर देते हुये संघ अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों को सुविधाओें से सम्पन्न किया जाय जिससे वे निजी विद्यालयों से बेहतर परिणाम दे सकें। सभी विद्यालयों में डेस्क, बेंच, बालक, बालिका एवं दिव्यांग शौचालय, कक्षा कक्ष के टाईलीकरण, विद्युत संयोजन की व्यवस्था हो। इस सम्बन्ध में संघ की ओर से शीघ्र ही शासन को ज्ञापन भेजा जायेगा कि जो विद्यालय सुविधाओं से वंचित है उन्हें संसाधनों से लैश किया जाय।

श्री शुक्ल ने बताया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा मित्र और अनुदेशकों को नियमित करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है। कहा कि 2025 शिक्षकों के लिये निर्णायक साबित होगा। सांगठनिक ढांचे को मजबूत बनाने के लिये अभियान तेज किया जायेगा।  जनवरी माह में सभी विकास क्षेत्रों पर क्षेत्रीय संगठनों के    पदाधिकारियों की बैठक कर सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। कहा कि जनपद के अनेक अध्यापकों के निलम्बन, वेतन रोकने आदि की कार्यवाही को लेकर शिक्षकों में रोष है। इसे लेकर संघ प्रभावी संघर्ष करेगा। कहा कि कथित फर्जी यू ट्यूबर और पत्रकार बनकर आये दिन कुछ लोग विद्यालयों में पहुंच जाते हैं और अध्यापकों को प्रताड़ित करते हैं। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जायेगा। प्रेस वार्ता में संरक्षक अरूणदेव शुक्ल, राम बहोर मिश्र, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष  अखिलेश मिश्र, जिला मंत्री राघवेन्द्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार, कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, राजकुमार सिंह, सतीश शंकर शुक्ल,  इन्द्रसेन मिश्र, सन्तोष कुमार शुक्ल, रीता शुक्ला, शशिकान्त धर दूबे,  देवेन्द्र वर्मा, दिवाकर सिंह, आनन्द दूबे, अभिषेक उपाध्याय, विनोद यादव, पटेश्वरी प्रसाद निषाद, आनन्द सिंह, ओंकारनाथ उपाध्याय, हरीश चौधरी, सुनील पाण्डेय, रविन्द्रनाथ, शोभाराम वर्मा, दिनेश वर्मा, राजीव पाण्डेय, लालेन्द्र कन्नौजिया, आशुतोष पाण्डेय, वैभव प्रसाद के साथ ही अनेक पदाधिकारी, शिक्षक उपस्थित रहे।

You can share this post!

करोड़ों का घोटाला हुआ, इस लिए जानकारी नहीं मिलेगी!

पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर से रात के अंधेरे में अफगानिस्तान पर हमला किया,

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments