Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

संसार में माता-पिता का स्थान सर्वोच्चःडा. वी.के. वर्मा

संसार में माता-पिता का स्थान सर्वोच्चःडा. वी.के. वर्मा

बस्ती। कबीर साहित्य सेवा संस्थान द्वारा शनिवार को जिलाध्यक्ष मोहम्मद सामईन फारुकी के संयोजन में मरहुम हदीसुन निशां के चौदहवीं पुण्य तिथि पर प्रेस क्लब सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार आयुष चिकित्साधिकारी डा वी. के. वर्मा ने कहा कि संसार में माता-पिता का स्थान सर्वोच्च है। मां की स्मृतियों को ताजा रखना परिजनों, पुत्रों का दायित्व है। सामईन फारुकी इसे बखूबी निभा रहे हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ अनुराग श्रीवास्तव, परमात्मा प्रसाद चक्रवर्ती, फूलचंद चौधरी, अजीत श्रीवास्तव, पं. चन्द्रबली मिश्र श्याम प्रकाश शर्मा एडवोकेट, नीरज कुमार वर्मा ‘नीरप्रिय’ आंेकार चतुर्वेदी, तौव्वाब अली आदि ने मरहुम हदीसुन निशा के सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला। मोहम्मद सामईन फारुकी ने कहा कि उनकी मां ने कठिन परिस्थितियों में भी परिवार को अच्छे संस्कार दिये। संचालन दीपक सिंह प्रेमी ने किया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से डा. वाहिद अली सिद्दीकी, सेराज अहमद, सिद्धेश सिन्हा, रामबचन भारती, चन्द्रप्रकाश शर्म, मो. कलीम फारूकी, राज बहादुर सिंह, बटुकनाथ शुक्ल, महेन्द्र सिंह, शाद अहमद ‘शाद’ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, हरिकेश प्रजापति, सन्तोश श्रीवास्तव, रामलौट आदि ने दो मिनट का मौन रखकर मरहुम हदीसुन निशां को नमन् किया।

You can share this post!

डिप्टी सीएमओ डा. एके चौधरी और इनके भाई का चल रहा नर्सिगं होम

तीन पार्को में बनेगा ओपेन जिमःनेहा वर्मा

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments