Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

‘ससुरजी’ मत करना ‘दामादों’ पर भरोसा, नहीं तो ‘चली’ जाएगी ‘इज्जत’!

‘ससुरजी’ मत करना ‘दामादों’ पर भरोसा, नहीं तो ‘चली’ जाएगी ‘इज्जत’!

-ससुर ने पांचवी लड़की को भगा ले जाने वाले चौथे दामाद दीपक कुमार वर्मा पुत्र राम छैल निवासी किशुनपुर के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

बस्ती। अभी तक आप लोगों ने समधिन और सास को भगा ले जाने के बारे में सुना और पढ़ा होगा, लेकिन आज हम आपको ऐसे दामाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ससुर के पांचवी लड़की को लेकर भाग गया। अब आप पूछेगें कि जब चौथे दामाद की शादी हाल ही में हुई तो उसे पांचवी लड़की को भगाकर ले जाने की क्या आवष्यकता पड़ी होगी? इसे आप बेवफाई या फिर धोखेबाजी भी कह सकते है। इसी लिए कहा जा रहा है, कि ससुरजी अपने दामादों पर इतना भी भरोसा मत करना कि वह आप की कुंवारी पांचवी लड़की को ले भागे। वैसे ससुर राम सजीवन पुत्र राम भवन ने चौथे नंबर वाले दामाद दीपक कुमार वर्मा पुत्र राम छैल निवासी किशुनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। दामाद भी अच्छी तरह जानता होगा कि समाज ऐसे संबधों को कभी स्वीकार नहीं करेगा, और एक न एक दिन पुलिस के जाल में फंसना ही होगा, अंत में चौथे दामाद के काम उसकी असली पत्नी ही आएगी।

पुरानी बस्ती थाने में दर्ज एफआईआर में राम सजीवन चौधरी ने कहा कि उसके पांच लड़कियां और एक लड़का है। चार लड़कियों की वह शादी कर चुका है। पांचवी लड़की 11 अक्टूबर 25 को राजन डिग्री कालेज बस्ती में मार्कशीट लेने गई, स्कूल से उसका चौथा दामाद बहला फुसलाकर भगा ले गया। सवाल उठ रहा है, कि पांच छह साल की लड़की को तो बहलाफुसलाया जा सकता है, लेकिन 22 साल की लड़की को कैसे कोई बहलाफुसला कर भगा ले जाएगा। जाहिर सी बात है, कि जब तक दोनों की रजामंदी नहीं होगी तब तक न को कोई छू सकता है, और न भगा ही सकता है। चंूकि लड़की बालिग है। इस लिए कानून भी सख्ती नहीं कर सकता। बहरहाल, इस तरह के मामलों में कुछ ही दिनों बाद पछतावा होने लगता है, और जब प्यार-मोहब्बत और वासना का भूत सिर से उतरता है, तो सिर्फ गांव ही नजर आता है। पहले के लोग यह कहते थे, कि शहर की लड़कियां परिवार के इज्जत का ख्याल नहीं रखती, लेकिन अब तो ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां शहरी क्षेत्र की लड़कियों का कान काटने लगी है।

You can share this post!

‘सभापति’ महोदय, 53 फीसदी ‘कमीशन’ देकर भी ‘सिद्धार्थनगर’ का ‘ठेकेदार’ लाभ ‘कमाता’!

नयी ‘पीढ़ी’ को ‘पटेलजी’ जैसे महान ‘व्यक्त्वि’ से ‘प्रेरणा’ लेनी ‘चाहिए’ःडा. वीके वर्मा

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments