- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
सांसद डा. भोला सिंह ने किया सड़क का लोकार्पण और शिलान्यास !
मुकेश कुमार
नरसेना /ऊंचागांव । विकासखंड ऊंचागांव क्षेत्र में गांव सादीपुर बनवोइ मोजपुरा सड़क मार्ग का सांसद डा. भोला सिंह ने ग्राम सड़क योजना के तहत लोकार्पण और शिलान्यास किया !
ब्रस्पतिवार को गांव सादीपुर बानवोई मोजपुरा में नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण करने के बाद सांसद डा. भोला सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास को प्राथमिकता दी है। देश में सड़को का कायाकल्प किया जा रहा है ताकि देश उन्नति के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि पूर्व की केंद्र और प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों को अटकाने का कार्य किया था। जबकि भाजपा की नीति और नीयत एकदम साफ़ है। इसके बाद उन्होंने दौलतपुर कलां में स्तिथ प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनीं तथा समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक देवेंद्र सिंह,लोधी महेश प्रधान, चंद्रप्रकाश सिंह प्रधान फरीदा बांगर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंद्रभान सिंह, योगेश सिंह, धर्मवीर निषाद, संजीव मित्तल, भूपेंद्र राघव, जितेंद्र राणा मण्डल अध्यक्ष, फकरुद्दीन अहमद मण्डल अध्यक्ष, सुरेश प्रधान, मकसूद अहमद मण्डल अध्यक्ष, गौरव राणा, वीरपाल भाटी, चरन सिंह, आदि लोग मौजूद रहे !
0 Comment