- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
संस्था नया सवेरा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी एवं बिसलेरी कंपनी के सहयोग से जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को यह बताया गया की कैसे प्लास्टिक बोतल और चिप्स कुरकुरे की पैकेट और पॉलिथीन बैग्स और टूटे-फूटे प्लास्टिक के डब्बे से कैसे उन्हें रिसाइकल करके अलग-अलग प्रकार की वस्तुएं बनाई जाती है जैसे की कपड़े पेन स्टैंड कप स्टैंड और कई प्रकार की सजावटी वस्तुएं बनाई जाती है साथ ही में सभी को रिफ्रेशमेंट भी बांटी गई संस्था की संस्थापक एवं अध्यक्षा नजमा खान ने बताया कि वह समय-समय पर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसे कैंप लगाती रहती है और आगे भी ऐसे कई कैंपों का आयोजन अलग-अलग स्थान पर करती रहेगी इस मौके पर बिसलेरी कंपनी से गरिमा जी रेड क्रॉस समिति की स्टेट कोऑर्डिनेटर राबिया और साथ में संस्था के सदस्य पूर्णिमा संजू पिंकी आयशा राबिया आदि उपस्थित रहे
0 Comment