- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
सऊदी अरब में कर्मचारी की हुई मौत पर सरकार और सऊदी अरब ने पीड़ित पत्नी को 55 लाख 4 हजार की दी सहायता राशी
हापुड़
हापुड़ के गांव जोगीपुरा निवासी बबलू की गत दिनों सऊदी अरब में किसी कारण मृत्यु हो गई थी जिसमें भारतीय राजदूत आवास की तरफ से विधायक विजयपाल सिंह आढती के द्वारा मृतक के पीड़ित परिजनों को 55 लाख 4 हजार सहायता राशि का चेक सौपा गया।
बता दें कि हापुड़ के गांव जोगीपुरा के रहने वाले बबलू की सऊदी अरब में बीते दिनों किसी कारण मौत हो गई थी। जिसको लेकर सरकार और सऊदी अरब भारतीय राजदूतावास के द्वारा मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि के लिए जिला अधिकारी के खाते में 55 लाख 4000 धन राशि प्राप्त हुई। जिसका चैक सदर एसडीएम शुभम श्रीवास्तव की उपस्थिति में मृतक की पीड़ित पत्नी दिलजहां को सदर विधायक विजयपाल सिंह आढती के द्वारा सौपा गया.
0 Comment